रतलाम,
26/Mar/2024,
कृष्णकांत मालवीय ब्यरो रिपोर्ट,
रतलाम.- मध्यप्रदेश के साथ साथ पूरे प्रदेश भर में होलीका दहन के अगले दिन लोगों ने धुलेटी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। छोटे छोटे बच्चे व युवाओ ने एक दूसरे पर खूब रंग और गुलाल बिखेरते नजर आए । तो वहीं सैलाना नगर मे भी लोगो ने धुलेटी पर्व मनाया। सुबह से ही बच्चे, युवाओ व बुजुर्गों मैं खासा उत्साह देखने को मिला है। टोली बनाकर अलग-अलग चौराहों पर एक दूसरे पर खुब रंग और गुलाल उड़ा कर होली के पर्व की शुभकामनाएं दी। साथ ही डीजे की धुन पर भी थिरकते नजर आए।
महादेव संग गुलाल होली गेर निकली
जय बजरंग व्यायाम शाला के तत्वाधान में महादेव संग गुलाल होली का आयोजन किया गया। जिसमें खाकी बाबा हनुमान मंदिर पर महा आरती कर दिलीप मार्ग से एक विशाल रंगारंग गैर निकाली जो नगर के कबीट चौराहा, लक्ष्मी मंदिर, शीतला माता मंदिर से गणेश मंदिर, पैलेस चौराहा होते हुए वापस खाकी बाबा हनुमान मंदिर दिलीप मार्ग पर समापन हुआ। रंगारंग गैर में महिलाओं व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जगह-जगह गुलाल उड़ा कर पूरे नगर को रंग से शराबोर कर दिया।
ग्रामीण अंचलों में भी दिखाओ उत्साह-
ग्राम सकरावदा के निवासी अम्रत परिहार, विजय सिंह राठौर, कमल सिंह राठौर, पर्वत सिंह राठौर आदी ग्रामीणजनो ने बताया कि सकरावदा, कोटडा, अडवानीया, नारायणगढ़, रामगढ़, कपासिया, बेडदा, बल्लीखेडा, सरवन, कुण्डा, हरसोला, शिवगढ़, रावटी, बाजाना आदी ग्रामीण अंचलों में भी ग्रामीणों द्वारा होली का पर्व बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाते दिखाई दिए। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में भी होली के पर्व को लेकर के ज्यादा ही उत्साह देखने को मिला है।
पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रही बरकरार-
थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि होली पर्व के अगले दिन धुलेटी पर्व पर युवाओं में खास उत्साह दिखाई दिया गया है। नगर में वाद विवाद जैसी स्थिति पैदा ना हो पाए। इसको लेकर के अनेकों चौराहो पर पाइंट बनाकर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। पूरे समय पुलिस के वाहन भी नगर में सतत भ्रमण करते रहे है। शांतिपूर्वक तरीके से त्यौहार मनाया गया है।