सक्त्ती (छ.ग.)
11/Sep/2023,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती जिला क्षेत्र के थाना नगरदा में मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम सुन्दरेली में आरोपी ब्रिज कुमार पाटले साकिन सुन्दरेली थाना नगरदा द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में बिक्री करने के लिए अपने घर की बाड़ी में छिपा कर रखा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक एम.आर आहिरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह को अवगत कराकर अवैध शराब पर त्वरीत कार्यवाही करने दिशा निर्देश प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब 52 लीटर जिसकी कीमत 10400 रुपए को जप्त किया गया आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी ब्रिज कुमार पाटले साकिन सुन्दरेली थाना नगरदा जिला सक्त्ती को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया उक्त की कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरदा निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे सहा. उप निरी. एस, के, राठौड़ प्रा, आर, लाल बहादुर चंद्रा आर, गिरदेव कवर गणेश कवर नरेन्द्र राठौड़ का योगदान रहा