Breaking News

ग्राम पंचायत घोघरी मे पुन: हाई स्कूल खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जानिए पूरा मामला,

सक्त्ती (छ.ग.)

01/Aug/2023,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट 

सक्त्ती, जिले क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोघरी में हाई स्कूल की माग को ले कर ग्राम पंचायत घोघरी के सरपँच प्रतिनिधि सम्पादक समारू लाल सिदार के अगुवाई में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को छतीसगढ़ के राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है, अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि घोघरी में विगत 43 वर्ष से हायर सेकंडरी स्कूल का संचालन ग्राम पंचायत से होता था ,मगर पूर्व पंच और सरपंचों ने ग्रामीणों की बिना सहमति के अचानक से स्कूल को बंद कर दिया तब से स्कूल बंद पड़ा है अपको बता दें जो बिद्या मंदिर शिक्षा का मंदिर हुवा करता था आज ओ खण्डर हो गई है।यहां जुवा खेलने वाले गांजा व शराब पीने वालों का अब अड्डा बन गया है। चौकाने वाली बात तो यह है कि लाखों का भवन अब खंडहर बन चुका है। खिड़की दरवाजे को गजेडी शराबी तोड़ कर कबाड़ी में बेच रहे है।हैरानी की बात यह है स्कूल में दर्जन भर अलमारी भी था जिसे चोरो ने पार कर दिया है ऐसी बात नही है कि स्कूल खोलने की बात न कि गई हो दर्जनों मागे भेजी गई नेताओ के द्वारा ग्रामीणों ने भी सम्बंधित विभाग को माग पत्र दिया ,मगर कोई सुनवाई नही हुई।ग्राम में दो बार चक्का जाम किया गया माग को 15 दिवस में करवाही करने का आस्वाशन दिया गया मगर फिर धोखा इस बार ग्राम पंचायत घोघरी के सरपँच प्रति निधि समारू लाल सिदार के मार्ग दर्शन में ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को घोघरी में हाई स्कूल खोलने ज्ञापन सौंपा है

 

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …