Breaking News

डॉक्टर जी.बी सिंह बने सक्त्ती के नए खण्ड चिकित्सा अधिकारी हास्पिटल के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने दी बधाई देखें पूरी खबर,

सक्त्ती (छ.ग.)

25/Sep/2023,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

सक्त्ती आपको बता दें की हाल ही में सक्त्ती ब्लॉक के बी.एम.ओ. डॉक्टर नंदकिशोर सिदार के बदले डॉक्टर गजेंद्र बहादुर सिंह को खण्ड चिकित्सा अधिकारी सक्त्ती की जिम्मेदारी सौपी गई हैं। जिसके बाद खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी. बी.सिंह जी ने पदभार ग्रहण करते हुए सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के समस्त कर्मचारियों तथा अधिकारियों का मीटिंग लिया,तथा स्वास्थय सेवाओं में सुधार एवं सुदृण करने हेतु निर्देशित किया,साथ ही उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में किसी भी चीज की कमी ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जायेगा। साथ ही डॉक्टर जी.बी.सिंह के BMO बनने पर खुशी का माहौल हैं.क्योंकि ये अपने कुशल अनुभव और निष्पक्षता के लिए जाने जाते हैं।इस मौके पर उनका पुष्प हार एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया,जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्त्ती के समस्त डॉक्टर कर्मचारी उपस्थित थे, डॉ. अर्जुन सोनवानी, डॉ. रविंद्र सिदार, विजय लहरे, चिरंजीव चंद्र, रवि राठौर, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एवं CHC सक्त्ती के रेडियोग्राफर संतोष सिदार, संतोष कुमार सोनवानी, आर जी थवाईत, आर सी पटेल, हितेश्वर, नरेश, अनिल, विनोद राठौर, अमित सिंह कुर्रे, सुरेंद्र महिपाल, शिव पटेल, मंजू खूंटे, पितर पटेल, मो अनिक खान, लेखापाल योगेश सीदार, किशन जैसवाल, निलेश, सन्नी, जीवन सिंह मरकाम, शांत कुमार सिदार, सहित हॉस्पिटल के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …