Breaking News

कलेक्टर ने जनदर्शन के माध्यम से सुनी लोगो की समस्याएं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनो का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश,

सक्त्ती  (छ. ग.)

06/Apr/2023,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

कलेक्टर ने जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आम जनता की समस्याएं सुनी। कुछ आवेदन का त्वरित निदान किया गया वहीं कुछ आवेदनों को टीएल में पंजी करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज लगभग 21 आवेदन प्राप्त हुए जनदर्शन में आज बाराद्वार निवासी छत्तू लाल गुप्ता और आशीष चौरासिया ने पटवारी भवन बनवाने की मांग करते हुए आवेदन दिया और अपनी समस्या बताई और समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। वही ग्राम पिहरिद के तेजराम ने सड़क निर्माण में अधिग्रहीत भूमि का मुआवज़ा प्रदान करने के का आवेदन लेकर पहुंचे जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम भोथीडीह की अकांशा चंद्रा ने खेल कूद हेतु आर्थिक सहायता की मांग करते हुए अपना आवेदन दिया। ग्राम असोंधा के छोटे लाल नेताम पिता साधराम ने आर.आई एवं पटवारी द्वारा सीमांकन के लिए पैसे मांगने पर कलेक्टर को आवेदन दिया। आज जनदर्शन में कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें आवास निर्माण,राशन कार्ड बनाने, आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने, मुआवजा राशि दिलाने, आवास निर्माण, पट्टा, भू-अर्जन पर आपत्ति, पेंशन, सहायता राशि प्रदान करने, मुआवजा राशि दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाता है,

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …