Breaking News

मध्यप्रदेश शासन चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए संवेदनशीलता के साथ कर रहा है कार्य, जनजातीय कार्य विभाग के नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, तम्बाकू रहित दिवस पर निःशुल्क शिविर एवं जनजागृति रैली 31 मई को, हर घर को मिल रहा है नल से जल, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ, – प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर रहे मुख्य अतिथि.

रतलाम,

30/May/2023,

मध्यप्रदेश शासन लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए लगातार संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है। इस कड़ी में आयुष मेले भी आयोजित किए जा रहे हैं जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है। आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जिसको प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसका लाभ सभी व्यक्तियों को उठाना चाहिए यह बात जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदोरिया ने जिले के धामनोद में जिला आयुष विभाग द्वारा आयोजित आयुष मेले में बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करते हुए कही। इस अवसर पर विधायक श्री दिलीप मकवाना, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभू लाल चंद्रवंशी, एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड़, किसान मोर्चा के श्री बद्रीलाल चौधरी, जनपद अध्यक्ष सुश्री दुर्गाबाई डिंडोर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री लोकेंद्र सिंह सिसोदिया, श्री सुखबीर चौधरी, श्री दिनेश धाकड़, जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज, डॉ. इंतखाब मंसूरी, श्री अनिल मेहता आदि उपस्थित थे प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आयुर्वेद का प्रसार तेजी से हो रहा है। संपूर्ण विश्व में इसका लाभ उठाया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर योग आयुर्वेद का तेजी से प्रसार करने पर अब अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया जाने लगा है। आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जो हमें स्वस्थ जीवन की ओर ले जाती है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संपूर्ण प्रदेश में आयुष के स्वास्थ्य शिविर लगवाए जा रहे हैं जिनका लाभ बड़ी संख्या में लोगों को मिल रहा है प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य शासन संवेदनशीलता के साथ अधिकाधिक रूप से चिकित्सा सुविधा आमजन को मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा संजीवनी क्लिनिकों की स्थापना करवाई जा रही है। साथ ही दक्ष शिक्षकों के माध्यम से योग शिक्षा की भी व्यवस्था की गई है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई लाडली बहना योजना प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की एक महत्वपूर्ण पहल है जो बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएग विधायक श्री दिलीप मकवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयुर्वेद को प्रोत्साहित किया जा रहा है आयुष विभाग के अंतर्गत आयुष मेला आयोजित किए जा रहे हैं जिनका लाभ लोग उठा रहे हैं आयुर्वेदिक सुरक्षित चिकित्सा पद्धति है आयुष मेलों का आयोजन एक सराहनीय पहल है रतलाम जिले में आयुष विभाग द्वारा बेहतर चिकित्सा व्यवस्थाएं की गई हैं।=श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा ने अपने संबोधन में कहा कि आयुर्वेदिक एक सुरक्षित एवं प्रभावी चिकित्सा पद्धति है जो जड़ से बीमारी को समाप्त करती है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयुष मेले आयोजित कराए जा रहे हैं ताकि हमारी इससे प्राचीन चिकित्सा पद्धति का लाभ आम नागरिक उठा सकें। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री पोषण योजना अंतर्गत क्षय रोगियों को पोषण किट  प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत राजस्व विभाग के दस्तावेजों का वितरण हितग्राहियों को किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों को बतौर प्रतीक चिन्ह औषधीय पौधे भेंट किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत प्रभारी मंत्री तथा अन्य अतिथियों द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

आयुष मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से लोगो को उपचार दिया गया

        मेले में आने वाले लाभार्थियों को नि:शुल्क औषधि पौधों का वितरण किया गया। शिविर में कुल 651 रोगियों ने निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण का लाभ लिया। मेले में जन सामान्य को आयुर्वेद दिनचर्या, ऋतुचर्या, पोषण आहार एवं सामान्य रोगों से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। देवारण्य योजना के अन्तर्गत मेले में जनसामान्य को विभिन्न रोगों में स्थानीय औषधि पौधों के उपयोग की जानकारी प्रदर्शिनी लगाकर एवं पम्प्लेट वितरण कर दी गई तथा नि:शुल्क औषधि पौधों का वितरण भी किया गया। मेले में आये हुए लाभार्थियों एवं अतिथियों को विभागीय योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक द्वारा योगाभ्यास करवाया गया तथा विभिन्न रोगानुसार योगाभ्यास की जानकारी भी दी गयी मेले में लाभार्थियों को प्रदर्शिनी के माध्यम से “आयुर्वेद आहार” के अन्तर्गत मोटा अनाज से बने अरोग्यदायी व्यंजन के गुणधर्म एवं बनाने की विधि की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, बच्चों का सुवर्ण प्राशन  संस्कार किया गया एवं सुपुष्टि योग की जानकारी का प्रदर्शनी लगाई गई। मेले मे आए लाभार्थियों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच की गई। मोबाइल के माध्यम से विशेषज्ञो से परामर्श हेतु ग्रामीणों को आयुष क्यौर एप डाउनलोड करवाया गया। मेले में पर्यावरण के प्रति जीवन शैली में व्यक्तिगत एवं सामूहिक कर्तव्य पर आधारित जानकारी दी गयी। इस मेले में आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,जिला प्रशासन,पंचायत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान द्वारा आमजन से आयुष ओषधि का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई है ।

रतलाम,

30/May/2023,

प्रशिक्षण ही शिक्षण का सही मार्ग तय करता है। नवनियुक्त शिक्षक, प्रशिक्षण के माध्यम से अपने अध्यापन का तरीका निर्धारित करें। जनजातीय क्षेत्र में पहुंचकर विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ समझ और विभिन्न कौशल से जोड़ने का कार्य करें उक्त विचार जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती रंजनासिंह ने कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में जिले के विभागीय नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विद्यार्थी को शिक्षा से जोड़ने के साथ, विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी भी विद्यार्थियों को प्रदान करें। दूरस्थ अंचलों में पहुंचकर विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ें तथा अपना बेहतर से बेहतर ज्ञान देने का लक्ष्य निर्धारित करें। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री पंकजसिंह चंदेल ने कहा कि विभाग द्वारा तीन चरणों में प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है। द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में 120 नव नियुक्त शिक्षक , प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मास्टर ट्रेनर श्री संदीप जैन ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों को शिक्षण तकनीक के साथ वित्तीय, लेखा एवं अन्य जानकारियां भी प्रदान की जा रही है ताकि उन्हें भविष्य में किसी भी परिस्थिति में कोई परेशानी न हो प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी गणतंत्र मेहता ने प्रशिक्षण के प्रथम चरण की उपलब्धियां बताई और उस आधार पर द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में किए गए परिवर्तन की जानकारी दी एवं विभिन्न कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण से अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। प्रारंभ में अतिथियों ने सरस्वती पूजन कर प्रशिक्षण की शुरुआत की । अतिथियों का स्वागत श्री पंकजसिंह चंदेल, श्री राजेंद्र पुष्पद, श्री संदीप जैन, श्री लखनलाल शास्त्री, श्री मुजफ्फर हुसैन, श्री गणतंत्र मेहता, श्रीमती सुनीता खराड़ी, श्रीमती डोडियार ने किया। प्रशिक्षण में जिले जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित संस्थाओं में नवनियुक्त उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक मौजूद थे

रतलाम,

30/May/2023,

विश्व में 31 मई को तम्बाकू रहित दिवस पर जिला तम्बाकू नियंत्रण समिति, जिला चिकित्सालय कैंसर सोसायटी आफ म.प्र., अ.भा. मारवाडी युवा मंच तथा अग्रवाल युवा महासभा के तत्वावधान में महाराजा सज्जनसिंह प्रतिमा से प्रातः 8.00 बजे मानव श्रृंखला बनाई जाकर नशे के खिलाफ तैयार पोस्टर का विमोचन किया जाएगा। साथ ही जनजागृति रैली निकाली जाएगी।कैंसर सोसायटी आफ म.प्र. के सदस्य श्री अशोक अग्रवाल ने बताया कि 31 मई को जिला चिकित्सालय में प्रातः 10.00 से 1.00 बजे तक निःशुल्क प्री-कैंसर डिटेक्शन शिविर मुम्बई के कैंसर विशेषज्ञ डा. दिनेश पेण्ढारकर के निर्देशन में आयोजित किया जाएगा। शिविर में कैंसर के संभावित पीडितों का निःशुल्क उपचार, आपरेशन, कैमोथेरेपी की जाएगी एवं दवाईयों का वितरण किया जाएगा। कैंसर पीडित व्यक्ति अपना पंजीयन 30 मई तक अशोक अग्रवाल दो बत्ती मो.नं. 9098352252 पर करवा सकते हैं

रतलाम,

30/May/2023,

 पानी लाने के लिए अब माता, बहनों को घर से दूर नहीं जाना पड़ रहा है। पिपलोदा विकासखंड के ग्राम बोरखेड़ा में जल जीवन मिशन की 94 लाख रुपए  रिट्रोफिटिंग नल जल योजना के माध्यम से 3 हजार की जनसंख्या वाले ग्राम के सभी 507 घरों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन  से जोड़ा गया है जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 8 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर एवं उच्च स्तरीय टंकी व संपवेल ट्यूबवेल के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन किया गया जल जीवन मिशन की योजना के पूर्व सालों पुरानी योजना के माध्यम से कुछ ही घरों को  पानी मिलता था। धीरे-धीरे गांव का विकास एवं घरों की संख्या के बढ़ने के साथ गांव में पानी की समस्या बढ़ने लगी। शेष रहे घरों की महिला एवं पुरुषों को घर से दूर हैंडपंप, निजी नलकूप एवं कुआं एवं दूसरों के नलों से पानी लाना पड़ता था जिसमें काफी समस्या होती थी। महिलाएं काम पर नहीं जा पाती थी। घर का खाना बनाना एवं कपड़े धोना बर्तन धोने के लिए भी पानी के अभाव में बहुत परेशान होना पड़ता था, बच्चे स्कूल पढ़ने नहीं जा पाते थे, पुरुषों को भी साइकल से पानी लाना पड़ता था। जल जीवन मिशन की योजना के माध्यम से आज बोरखेड़ा के शत-प्रतिशत घरों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में शुद्ध जल मिल रहा है। पानी को लेकर आज बोरखेड़ा एक खुशहाल गांव हो गया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया कि ग्राम बोरखेड़ा में ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति निर्मित है एवं समिति के सदस्यों को योजना संचालन संधारण के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। जल समिति के अध्यक्ष सरपंच श्री कचरूलाल चौधरी एवं सचिव श्री कन्हैयालाल पाटीदार ने बताया कि जल जीवन मिशन की योजना से आज हमारी ग्राम पंचायत बोरखेड़ा के प्रत्येक घर को पानी का आराम हो गया है। हमारे यहां पानी के वितरण के साथ-साथ पानी बचाने के लिए जलकर की राशि समय पर देने के लिए प्रतिदिन गांव में अनाउंसमेंट किया जाता है जिसके लिए कुछ निर्देश भी बनाए गए हैं एवं नोटिस भी दिया जाता है गांव में वाटर सेट के माध्यम से एवं निजी प्रयासों से कई जल बचाने की संरचनाएं भी बनाई गई जिससे जल स्तर भी अच्छा बना रहता है व वर्ष भर जल स्त्रोत से पानी मिलता रहता है। प्रत्येक घर से जलकर की राशि के रूप में 75 रूपए प्रति माह लिया जाता है। नल चालक सुरेश प्रजापत प्रतिदिन योजना चलाते हैं। बोरखेड़ा ग्राम के  रहवासी श्री बद्रीलाल लाकड ने बताया कि मेरा पूरा 25 लोगों का परिवार नल जल योजना के नल कनेक्शन के  पानी का उपयोग कर रहा है एवं सभी लोग स्वस्थ है। वही नई आबादी के शंकरलाल पिता रामलाल बंजारा उम्र 60 वर्ष एवं उनकी पत्नी शांति उम्र 55 वर्ष भी जल जीवन मिशन की योजना से लाभान्वित होकर आज बहुत खुश हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बहुत-बहुत धन्यवाद देते है।

रतलाम,

30/May/2023,

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति के तत्वावधान में अयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के आरंभ से पूर्व शहर में भव्य ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली गई। इसमें हजारों की संख्या में माताएं एवं बहने सिर पर कलश लेकर शामिल हुई। कलश यात्रा अलकापुरी चौराहे से बरबड़ स्थित विधायक सभागृह पहुंची। कलश यात्रा महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी के सानिध्य में निकली। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदोरिया एवं विशेष अतिथि क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर ने की कलश यात्रा जब अलकापुरी चौराहे से शुरू होकर बरबड़ स्थित विधायक सभागृह पर आयोजित कथा स्थल की ओर रवाना हुई तो पूरा वातावरण धर्ममय और श्रीमद् भागवत मय हो गया। कलश यात्रा के बरबड़ स्थित विधायक सभागृह पहुंचने पर रथ से विधायक चेतन्य काश्यप, श्रीमती नीता काश्यप, संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने पौथी एवं कलश सिर पर धारण कर व्यास गद्दी पर विराजित किया। मंच पर श्री काश्यप ने परिवार सहित पौथी पूजन कर महामंडलेश्वर स्वामी जी का स्वागत किया। इस दौरान मोहनलाल भट्ट एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी मंत्री श्री भदोरिया एवं विशेष अतिथि श्री महानकर सहित भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, महापौर प्रहलाद पटेल, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, श्री गोपाल जी का बड़ा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहर पोरवाल, सनातन धर्मसभा अध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, समाजसेवी गोविंद काकानी, ताराबेन सोनी, राखी व्यास, पार्षद निशा सोमानी, देवश्री पुरोहित, अनिता वसावा, अनिता कटारा एवं अनिता पाहूजा ने पौथी पूजन कर स्वामी जीका स्वागत किया यात्रा में सबसे आगे ध्वज वाहक ऊंट एवं घोडे़ पर पर ध्वज वाहक सवार थे। इसके बाद ढोल वाहिनी, ध्वज वाहिनी, बैंड के साथ चल रहे थे। उनके पीछे हजारों माताएं, बहने सिर पर कलश धारण किए यात्रा में शामिल हुई। परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदंबरानंदजी महाराज एवं संतगण रथ में विराजित रहे। उनके पीछे बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन जयकारा कर वातावरण को धर्ममय बना रहे थे। यात्रा का विभिन्न स्थानों पर धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसमें मोहन बाग में कैलाश पोरवाल, गायत्री परिवार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, विजय पांडे, जयंत बोहरा, सनातन धर्म सोशल ग्रुप, जोधा बाग पर पुरोहित परिवार, श्रीजी पैलेस पर चौधरी परिवार, बालाजी सेंट्रल पर अग्रवाल परिवार सहित आदि संस्थाएं शामिल रही.

रतलाम,

30/May/2023,

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में भव्य शुभारंभ हुआ। कथा के पहले दिन महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी महाराज  के मुखारविंद से कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे स्वामी जी ने कहा कि जीवन की आपाधापी में जब हम भागदौड़ करते हुए थोड़ा सा भी समय निकालकर परमात्मा से जुड़ने का काम करते है, तो इससे बड़ा कोई सौभाग्य जीवन में हो नहीं सकता विधायक चेतन्य काश्यप श्रीमद् भागवत कथा के नाम से समाज को जोड़ने का काम कर रहे है। हमारी दृष्टि में धर्म होना चाहिए, समाज होना चाहिए, हमारी दृष्टि में मानवता होना चाहिए।  प्रथम दिन कथा समाप्ति के पश्चात् महाआरती की गई। कथा के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने कहा कि मैं महाराज की जन्मभूमि के क्षेत्र से आता हूं। इतने महान संत के दर्शन मुझे काश्यप जी के माध्यम से हुए क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है, जिनके लिए स्वामी जी यहां आए है। भागवत कथा का सार जीवन का आनंद देती है। जीवन में सार्थकता चाहिए, इसके बिना जीवन परिपूर्ण नहीं होता। भागवत कथा से परमार्थ भी प्राप्त होता है। आनंद, सफलता और सार्थकता हमारे जीवन में इसी देह में प्राप्त हो इसके लिए हमको सौभाग्य मिलता है कि ऐसे महामुनियों से भागवत कथा सुनना विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि रतलाम धर्म नगरी है, यहां पर सभी का सामंजस्य है। संपूर्ण समग्र विकास की परिकल्पना को लेकर हम आगे बढ़ रहे है। कार्यकर्ताओं की मेहनत से कलश यात्रा सफल हुई है, मैं रतलाम की धर्म भावना को नमन करता हूं कथा के दौरान मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री भदोरिया एवं विशेष अतिथि श्री महानकर सहित भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, महापौर प्रहलाद पटेल, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, श्री हरिहर सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल भट्ट, श्री गोपाल जी का बड़ा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहर पोरवाल, सनातन धर्मसभा अध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, समाजसेवी गोविंद काकानी, ताराबेन सोनी, राखी व्यास, पार्षद निशा सोमानी, देवश्री पुरोहित, अनिता वसावा, अनिता कटारा, मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन विकास शैवाल ने किया

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …