रतलाम,
23/May/2023,
रतलाम जिला मुख्यालय पर आगामी 24 मई को आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय रोजगार दिवस के अवसर पर शासन की हितग्राही मूलक एवं कल्याणकारी योजनाओं द्वारा बड़ी संख्या में हितग्राही लाभान्वित होंगे। आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा सोमवार शाम आयोजित एक बैठक में की गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया तथा विभिन्न बैंकों के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुसार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। अतः बैंक प्रतिनिधि अपनी शाखाओं में हितग्राहियों के प्रकरणों को तत्काल स्वीकृति दें और वितरण की तैयारी करें। कलेक्टर ने कहा कि पिछले दिनों आयोजित किए गए रोजगार दिवसों में भी जिले में बैंक द्वारा अच्छा सहयोग करते हुए उल्लेखनीय रूप से हितग्राहियों को ऋण राशि उपलब्ध कराई गई है जिससे उनको अपने स्वरोजगार तथा पैरों पर खड़ा होने में बड़ी मदद मिली है। 24 मई को आयोजित होने वाले रोजगार दिवस में भी बैंकर्स अपनी ओर से बेहतर योगदान देवें रोजगार दिवस में शासन की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, बिरसा मुंडा योजना, टंट्या मामा योजना, आचार्य विद्यासागर योजना, केसीसी, एनआरएलएम, पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर इत्यादि योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि बैंकों की वसूली में भी सहयोग दिया जाएगा। इसके लिए तहसीलदारों को निर्देशित किया जा रहा है। बैंक प्रतिनिधि अपने प्रकरण तहसीलदारों को प्रेषित करें बैठक में उद्योग महाप्रबंधक श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में क्रेडिट गारंटी फंड के लिए बैंकर्स क्लेम करें ताकि हितग्राहियोंको राशि मिल जाए। अभी तक मात्र 300 हितग्राहियों के ही क्लेम विभाग के पोर्टल को प्राप्त हुए हैं
रतलाम,
23/May/2023,
नगरीय क्षेत्रों की अवैध कॉलोनियों में विकास कार्य एवं भवन अनुज्ञा का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से 23 मई को होगा। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम रतलाम तथा जावरा में होंगे। प्रातः 11:00 बजे से वही आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहेंगे। शहरी विकास अभिकरण अधिकारी श्री अरुण पाठक ने बताया कि रतलाम में 51 कॉलोनी तथा जावरा की 10 कॉलोनियों में विकास कार्यों भवन अनुज्ञा का शुभारंभ होने जा रहा है