Breaking News

जो ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध एफआईआर करवाएं, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, जिले में नलकूप बोरवेल खुले नहीं रखे जाएंगे अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई, ग्राम पंचायत बरगड़ पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन,

रतलाम,

27/Dec/2023,

दिशा समिति की बैठक सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। विभागीय समीक्षा के दौरान सांसद श्री डामोर द्वारा जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कार्यप्रणाली पर सख्त असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोरविधायक आलोट डा. चिंतामणि मालवीय तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशीविधायक सैलाना श्री कमलेश्वर डोडियारकलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकारसीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णवजिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री केसु निनामाजनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवालपूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेलजनपद अध्यक्ष कैलाशी चारेलरुक्मणी हाडाश्री कैलाश मुनियासांसद प्रतिनिधि श्री बद्रीलाल चौधरीश्री प्रदीपश्री राजेंद्र पाटीदारश्री गोविंद डामरसुश्री भारती पाटीदारश्री आशीष धाकड,़ श्री समरथ पाटीदारजिला योजना समिति सदस्य श्री सत्यनारायण पाटीदार तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे बैठक में सांसद श्री डामोर ने निर्देश दिए कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अपने नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान यह सुनिश्चित करें कि जो लाइन खुदाई की गई है उन्हें समय सीमा में भर जाएउनमें पशु अथवा मनुष्यों के गिरने का खतरा नहीं हो। जनप्रतिनिधि द्वारा शिकायत की गई कि विभाग द्वारा खुदाई पश्चात लाइन भरने का ध्यान बिल्कुल नहीं रखा जा रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विभाग अपनी कार्यप्रणाली को सुधार करते हुए जहां भी शिकायत आ रही है वहां जाकर देखेंउसका निराकरण करें। सांसद ने निर्देश दिए कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मौके पर निरीक्षण के पश्चात जनप्रतिनिधि को फोन लगाकर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध मे जानकारी दी जाना चाहिए।

विधायक डा. चिंतामणि मालवीय ने कहा कि जो ठेकेदार कार्य नहीं करते उनके पेमेंट रोक दिए जाना चाहिए। जन आवश्यकता अनुसार विभाग कार्य करें। विधायक श्री कमलेश्वर डोडियार ने सैलाना क्षेत्र के मकोडिया रुंडी तथा बाजना क्षेत्र के ग्राम छावनी जोड़िया में पेयजल टंकी में पानी नहीं होने की और ध्यान आकर्षित किया। जिले के कई क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों द्वारा नल जल योजना के तहत पाइप लाइन तथा नल कनेक्शन में समस्या की जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में सांसद श्री डामोर द्वारा विभाग को नामली में प्रधानमंत्री आवास की किस्त नहीं मिलनेसांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी द्वारा ग्राम नांदलेटा में किस्त नहीं मिलने की जानकारी देते हुए चर्चा की गईविभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए। ग्राम बांगरोद में मंदिर पर प्रत्येक ग्यारस को लगने वाले मेले के दृष्टिगत सांसद द्वारा ग्रामीण विकास विभाग को सामुदायिक शौचालय निर्माण के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार विधायक श्री मथुरालाल डामर ने बांगरोद में खाटू श्याम मंदिर पर पार्किंग के लिए भूमि आवंटन पर चर्चा की और विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पीएम पोषण शक्ति योजना पर भी चर्चा की गई। सांसद आदर्श ग्राम योजना में जनपद सैलाना तथा जनपद जावरा को आवश्यक निर्देश दिए गए। विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय द्वारा शिकायतों फर्जी बिलिंग एवं गबन के मद्दे नजर आलोट क्षेत्र में ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर को हटाने के निर्देश डीपीसी को दिए।

सांसद श्री डामोर द्वारा बाजना के कुंदनपुर तथा रावटी क्षेत्र में छात्रावासों की खराब हालत पर चर्चा करते हुए तत्काल सुधार के निर्देश ट्राइबल विभाग को दिए। विधायक श्री कमलेश्वर ने भी रावटी क्षेत्र में छात्रावास की खराब स्थिति पर जानकारी दी। शिक्षा विभाग की समीक्षा में सांसद श्री डामोर द्वारा इस बात पर नाराजगी व्यक्त की गई कि आईसीटी योजना अंतर्गत स्थापित कंप्यूटर लैब में नियुक्त टीचर बच्चों को ठीक से कंप्यूटर नहीं सीख रहे हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि कंप्यूटर लैब की जानकारी सूचीबद्ध करके जनप्रतिनिधि को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सांसद द्वारा स्मार्ट क्लासेस भी ठीक ढंग से जिले में कहीं भी संचालित नहीं होने की बात कहते हुए शिक्षा विभाग के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित ट्रेड्स पर जानकारी लेते हुए पदों की समुचित पूर्ति के निर्देश विभाग को दिए।

सांसद श्री डामोर द्वारा शिक्षा विभाग को यह भी निर्देशित किया गया कि आगामी सत्र से जिले के विद्यालयों में योग्य अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के लिए नियोजित ढंग से कार्य किया जाए। पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने सैलाना क्षेत्र में पुराने शासकीय भवनों की खराब हालत की जानकारी दी। विधायक श्री डामोर ने रतलाम ग्रामीण में ग्राम छतरी के स्कूल भवन में क्लास चालू नहीं होने की जानकारी दी। सांसद श्री डामर द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम की समीक्षा करते हुए डीपीसी को निर्देशित किया कि अधिनियम के तहत विभिन्न स्कूलों में प्रवेश कराए गए बच्चों की सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है कि गरीब बच्चों को कुछ स्कूलों में प्रवेश नहीं मिल पाया है जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जाना है। श्री शंभूलाल चंद्रवंशी ने ग्राम भूतिया में आंगनवाड़ी भवन का निर्माण चालू नहीं होने की शिकायत कीजिसका की भूमिपूजन किया जा चुका है। कृषि विभाग को प्रधानमंत्री फसल बीमा के लाभान्वित किसानों की जानकारी देने के निर्देश दिए गए। विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान विधायक श्री मथुरालाल डामरडा. चिंतामणि मालवीयपूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेलविधायक श्री कमलेश्वर डोडियार आदि ने ट्रांसफार्मर की खराबी उनके तत्काल सुधार के संबंध में चर्चा की। जिले में विद्युत वितरण कंपनी के ट्रांसफार्मर से ऑयल की चोरी पर भी चर्चा की गई तथा इसे रोकने के लिए ठोस मॉनिटरिंग करने के निर्देश सांसद श्री डामोर द्वारा विभाग को दिए गए। श्री शंभूलाल चंद्रवंशी ने कहा कि विभाग धरातल पर ठीक से कार्य नहीं करता है उनमें सुधार किया जाए। चर्चा के दौरान सांसद श्री डामोर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके पास यदि जनप्रतिनिधियों के फोन कॉल आते हैं तो सम्मानपूर्वक विस्तृत चर्चा जनप्रतिनिधि की मंशा अनुसार करेंआधी अधूरी बात नहीं करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में जावरा में चिकित्सकों की पूर्ति पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि स्वास्थ्य विभाग का कोई भी डॉक्टर अथवा कर्मचारी अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित पाया जाएगा तो उनके विरुद्ध सर्विस ब्रेक की कार्रवाई की जाएगी।

विधायक डा. चिंतामणि मालवीय ने आलोट में पोस्टमार्टम के लिए ठीक से स्थान नहीं होने पर चर्चा कीइस पर कलेक्टर ने विभाग को निर्देशित किया कि आवश्यक संरचना का निर्माण किया जाए। सांसद श्री डामोर द्वारा बताया गया कि मेडिकल कॉलेज रतलाम में मरीजों तथा उनके अटेंडर के लिए पब्लिक टॉयलेट की उपलब्धता नहीं होने के कारण परेशानी हो रही हैतत्काल टॉयलेट निर्माण किया जाए। लोक निर्माण विभाग की भी समीक्षा की गई। इस दौरान विधायक डामोर द्वारा विभिन्न सड़कों पर शोल्डर ठीक से भरा नहीं होने तथा गड्ढे होने की शिकायत ग्रामीणों से प्राप्त होने की बात कही गई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। बैठक में मत्स्य विभाग को योजनाओं के लाभ वितरण में जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेनेपशु चिकित्सा विभाग को गौशालाओं के निरीक्षण का रोस्टर तैयार करनेएमपीआरडीसी को सड़कों के शोल्डर सुधारने के निर्देश दिए गए अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई।

रतलाम,

27/Dec/2023,

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में 26 दिसंबर को संपन्न हुई। बैठक में विधायक आलोट डॉ. चिंतामणि मालवीयविधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामरविधायक सैलाना श्री कमलेश्वर डोडियारजिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशीपूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेलसांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरीश्री राजेंद्र पाटीदारश्री गोविंद डामरश्री आशीष धाकडकलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकारपुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढासीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णवडीसीपी ट्रैफिक श्री अनिल राय आदि उपस्थित थे बैठक में जिले में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा ब्लैक स्पॉट निवारण कार्रवाई के संबंध में बताया गया कि जिले में कुल 11 ब्लैक स्पॉट थेलेबड-जावरा मार्ग पर 6 तथा जावरा-नयागांव मार्ग पर पांच थे।¤ वर्ष 2022 की ब्लैक स्पॉट सूची में लेबड-जावरा मार्ग के ब्लैक स्पॉटबाजेडा फाटा कंसेशनायर द्वारा किए गए उपायों के पश्चात ब्लैक स्पॉट सूची से बाहर निकल गया है। इस तरह अब लेबड-जावरा मार्ग पर 5 ब्लैक स्पॉट तथा जावरा-नयागांव मार्ग पर पांच ब्लैक स्पॉट है। लेबड-जावरा-नयागांव फोरलेन मार्ग के सभी ब्लैक स्पॉट पर रंबल स्ट्रिप बारमार्किंग साइन बोर्डएमसीबी रिपेयरज़ेबरा क्रॉसिंग कैटआई फिक्सिंगसोलर ब्लिंकर इत्यादि सभी उपाय कर दिए गए हैं। सातरूंडा चौराहे पर सर्विस रोड का निर्माण भदवासा फंटा एवं हसन पालिया पर यातायात सुरक्षा हेतु मीडियम कट पर स्टोरेज लेन का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। परवलिया डेरा पर स्टोरेज लेने का निर्माण भी हो चुका है। सभी ब्लैक स्पॉट लगातार संधारित किए जा रहे हैं यातायात पुलिस द्वारा गुड सेमरिटन नेक आदमी योजना की जानकारी दी गई जिसके अंतर्गत सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल को यदि सही समय पर नेक व्यक्ति द्वारा उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जाता है और उसकी उपचार से जान बच जाती है तो उसे व्यक्ति को मध्यप्रदेश शासन द्वारा 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है एवं सम्मानित भी किया जाता है जिससे लोग प्रोत्साहित होकर सेवा के लिए आगे आएंगे। उक्त योजना के प्रचार प्रसार के लिए व्यवस्था की गई है पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में रतलाम शहर में दो बत्ती तथा अन्य क्षेत्रों में की गई ई-चालान व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा गया कि आगामी दिनों जावरा में भी ई-चालानी व्यवस्था की जाएगी। बैठक में रतलाम शहर में पार्किंग स्थलसब्जी मार्केट स्थानांतरणयातायात सिग्नल पर लेफ्ट टर्न कार्य पर भी चर्चा की गई।

रतलाम,

27/Dec/2023,

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है जिसके तहत जिले में कोई भी संस्था या व्यक्ति नलकूपोंबोरवेल को खुला नहीं रखेगा अन्यथा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त आदेश जिले में आमजन की सुरक्षा एवं कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित होने से रोकने हेतु तत्काल प्रभाव से जारी किया गया है आदेश में कहा गया है कि जिले में जिन बावड़ियों पर अवैधानिक रूप से निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया हैकोई निर्माण आदि कर लिया गया हो उन्हें सुरक्षा के लिए जालीबाउंड्रीवॉल इत्यादि का निर्माण कर सुरक्षित किया जाए। शहरी क्षेत्र में संबंधित नगरीय निकाय तथा ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित ग्राम पंचायत सुनिश्चित करेंगे कि प्रतिबंधात्मक आदेश का सख्ती से पालन हो अन्यथा की स्थिति में संबंधित दोषी व्यक्ति या संस्था के विरुद्ध नियम  अनुसार कार्रवाई हेतु संबंधित थाने को सूचित करेंगे।

रतलाम,

27/Dec/2023,

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जावरा विकासखंड के ग्राम बरगड में मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेषित यात्रा का रथ ग्राम बरगड़ पहुंचा। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलित एवं सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया गया। यात्रा के संबंध में प्रभारी खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा स्वागत भाषण में जानकारी दी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरीश्री राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ाश्री कांतिलाल पाटीदारश्री हेमत पाटीदार मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजनाओ की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग से लाभ लेने प्रकिया की जानकारी दी गई। अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत बरगड द्वारा किया गया। 

रतलाम,

27/Dec/2023,

प्रदेश सरकार द्वारा नगरीय निकायों के कार्यों को गति देने व हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ नागरिकों को देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ का आयोजन 26 दिसम्बर को नगर परिषद् नामली में किया गया। भारत सरकार की विभिन्न योजनओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमे पात्र हितग्राहियों के अधिक से अधिकयोजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके नगर परिषद् नामली में आयोजित कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि सांसद श्री गुमानसिंह डामोरविधायक ग्रामीण श्री मथुरालाल डामर द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया गया। सरस्वती वंदना व कन्या पूजन किया गया। कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना में 18 हितग्राहीपेंशन योजना अंतर्गत 35 हितग्राहीखाद्यान्न पर्ची 09 हितग्राहीपी.एम. स्वनिधि योजना अंतर्गत 20 हितग्राहीसंबल योजना अंतर्गत 05 हितग्राही को स्वीकृति पत्र प्रदान कर लाभांवित किया गया। सांसद श्री डामोर व विधायक श्री डामर द्वारा मौजूद हितग्राहियों को संबोधित करते हुए शासन की योजनओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में पार्षद श्री बलवान सिंह सोनगराश्री पंकज जाटश्री राधेश्याम पडियारश्री प्रहलाद राठौडअध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सत्येन्द्र परिहारश्री अजय जोगचंदश्री विष्णु गुजरियाश्री रवि गेहलोतश्री सतीश राठोड़श्री आलोक जैनश्री कमलेश सोनावाश्री बाबुलाल कर्णधार सांसद प्रतिनिधिश्री दिनेश धाकडमुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नासिर अलीनिकाय के अधिकारीकर्मचारी व गणमान्य आदि उपस्थित रहे।

 

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …