Breaking News

कांग्रेस प्रत्याक्षी उमराव सिंह गुर्जर ने कहा की 15 साल से एक ही विधायक तो फिर गांवों में विकास हुआ क्यों नहीं हर वर्ग का व्यक्ति शोषित है देखिए पुरी खबर,

मंदसौर,

10/Nov/2023,

राजेंद्र दायमा ब्यरो रिपोर्ट,

नीमच विधानसभा की जनता समझदार हैं, और यहां की जनता से कौन झूठ और सच बोल रहा इसका निष्कर्ष निकालना जानती है। 15 महीने की कमलनाथ सरकार में प्रदेश में गौशाला खुलवाई गई थी,वो गौशाला तक शिवराज सिंह चौहान ने बंद करवा दी। भाजपा के नेता गौमाता के नाम पर सिर्फ राजनीति करना जानते हैं,लेकिन गौ माता की पीड़ा और सेवा से इनको कोई सरोकार नहीं हैं। आपके ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया तो आश्चर्य हुआ कि 15 साल से एक ही विधायक तो फिर गांवों में विकास हुआ क्यों नहीं। हर वर्ग का व्यक्ति शोषित है। सीएम शिवराज को तो शर्म आनी चाहिए कि कमलनाथ की घोषणा के बाद उन्होंने बहनों को पैसे देना शुरू कर दिया। अब पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है,कांग्रेस की सरकार बनते ही आपके निर्णयों के आधार पर विकास की गाथा लिखेंगे। यह बात गुजरात की पूर्व राज्यसभा सांसद कांग्रेस की नेत्री अल्का क्षेत्रीय ने नीमच विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याक्षी उमराव सिंह गुर्जर के पक्ष में गांव चौपालों पर संबोधित करते हुए कही। कांग्रेस प्रत्याक्षी उमराव सिंह गुर्जर ने गुरुवार को कचोली से जनसंपर्क प्रारंभ किया। यहां से श्री गुर्जर ने खेताखेड़ा डोरिया, सगरग्राम, सिमखेड़ा, चलदू, मात्याखेड़ी, अरनिया बोराना, धोकलखेड़ा, परासली,अरनिया चूंडावत,नयाखेड़ा, कूचडोद, छाछखेड़ी, उगरान, रायनखेड़ा, फोफलिया, हरवार,सांगरिया खेड़ी नई आबादी आदि क्षेत्रों में घर–घर पहुंच कर जन संपर्क किया। श्री गुर्जर ने इस बीच कुछ गांवों में प्रचार के दौरान अपना सफ़र ट्रैक्टर से तय किया। उमराव सिंह गुर्जर को जनसंपर्क के दौरान मात्याखेड़ी में लड्डू से तोला गया।कई गांवों में उन्हें फलों से तोला गया। कांग्रेस प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर ने गांव की चौपालों पर कहा कि आप सभी मतदाताओं ने 15 सालों तक निष्क्रिय जनप्रतिनिधि के लिए वोट गंवाया, अब भूल न करें। बीते 38 वर्षो में आप मेरी निस्वार्थ सेवा भावना से परिचित हैं। नीमच विधानसभा मेरा परिवार है,और मुझे अपने परिवार पर पूरा भरोसा है कि मुझे साथ मिलेगा। हम सब साथ मिलकर नीमच के विकास का एक नया इतिहास लिखेंगे। श्री गुर्जर के समर्थन में जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, विनोद दक,विनोद सिंह, रमेश राजोरा आदि ने भी सभा को संबोधित किया। गुर्जर के साथ नगर परिषद जीरण अध्यक्ष रामकरण सगवारिया, राकेश उपाध्याय, गोविंद धनगर,सरपंच प्रहलाद गुर्जर, प्रहलाद सिंह चौहान,विनोद पाटीदार,देवीलाल पाटीदार,हरीश पाटीदार,घनश्याम जाट,ओमप्रकाश पाटीदार,सरपंच देवेंद्र जाट, टीपू जाट, मोहनलाल जाट, हिमांशु बैरागी, सुरेश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गुर्जर का दौरा कार्यक्रम-

10 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर प्रातः 7.30 बजे सावन की बीस भुजा माताजी के दर्शन कर जनसंपर्क प्रारंभ करेंगे। इसके बाद वे सावनकुण्ड, आमलिखेड़ा, दोवड, रायसिंहपुरा, भादवामाता, तिनकिया खेड़ी, जवासा, डसानी, बिसलवास बामनिया, कानाखेड़ा आदि गांवों में पहुंचकर जनआशीर्वाद लेंगे और मतदाताओं से संवाद करेंगे।

बघाना में कार्यालय उद्घाटन आज-

10 नवम्बर को शाम 5 बजे कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर के बघाना के रेगर मोहल्ले के समीप चुनाव कार्यालय का शुभारंभ वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में किया जाएगा। शाम 6.30 बजे सादड़ी रोड पर चुनाव कार्यालय का शुंभारम्भ किया जाएगा। वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ श्री गुर्जर बघाना क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे।

 

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …