Breaking News

रतलाम पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार कराने वालो एवं समाजिक बहिष्कार के नाम पर अवैध रुपयो मांग करने वालो पर की गई कार्यवाही ,

रतलाम,

30/Mar/2024,

रतलाम पुलिस सोशल मीडिया हेल्पलाइन नंबर – 7049127800

घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 27-3-2024 को फरीयादीया निवासी परवलिया द्वारा उसके पिता रितेश चौहान द्वारा अनैतिक देह व्यापार करने के लिये जबरन दवाव बनाने के सम्बन्ध में सुचना दी गई एवं दिनांक 28/3/2024 को आवेदक आदित्य चौहान निवासी हनुमंतिया के द्वारा ग्राम परवलिया की रहने वाली अनावेदक रितेश चौहान की बालिका को भगाकर शादी करने के विरोध में बाछडा समाज के पंच रितेश चौहान, इंदर सिंह चौहान, भगतराम चौहान निवासी परवलिया एवं बाबु पिता गँवरलाल माली निवासी बर्डिया द्वारा बैठक आयोजित कर सामजिक कुरीति अनुसार बकरा काट कर आदित्य के परिवार एवं ग्राम हनुमंतिया के बाछड़ा सामाज के लोगो को समाज से बहिष्कृत कर सामाजिक दवाब डालकर आवेदक आदित्य के परिवार से 3 से 4 लाख रुपये की अवैध मांग करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट की गई । जिस पर थाना रिंगनोद पर पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 108/24 धारा 323 भादवि एवं धारा 5(1) (डी) अनैतिक देह व्यापार अधिनियम एवं अपराध क्रमांक 111/24 धारा धारा-327,506,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कार्यवाही का विवरण – उक्त अपराधो की गंभीरता पर पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राहुल लोढा के निर्देशन में आरोपीगणो का शीघ्र गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देश दिये । श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा सर एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय जावरा श्री शक्तिसिह चौहान के मार्गशन में थाना प्रभारी रिंगनोद पतिराम डावरे के नेतत्व में टीम गठित कर आरोपी गणो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तार आरोपी-

1.रितेश पिता शोभराज चौहान (सिंधी) उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम परवलिया
2.इंदर सिंह पिता रतन सिंह चौहान बाछड़ा उम्र 58 साल निवासी ग्राम परवलिया
3.बाबु पिता गंवर लाल जाति बाछड़ा माली उम्र 59 साल निवासी बर्डिया थाना मनासा

फरार आरोपी-

1.भगतराम पिता हिन्दु चौहान जाति बाछडा निवासी परवलिया

सराहनीय भूमिका

निरीक्षक पतिराम डावरे थाना प्रभारी रिंगनोद, चौकी प्रभारी कन्हैया अवस्या, चौकी प्रभारी माननखेड़ा सउनि सगीर खान, सउनि राधेश्याम मीणा, प्र.आर. राहुल, प्र.आर. मांगीलाल, म.आर. पुजा, म.आर. अंगुरबाला, आर नरेंद्र हाड़ा, आर. कमलेश पाण्डे, आर. नरेन्द्र जगावत आर.चा. असलम आर.चालक महेन्द्र आर. इमरान व सायबर सेल के तुषार की सराहनीय भूमिका रही।

 

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …