रतलाम,
19/Mar/2023,
रतलाम भ्रमण पर आए कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत ने रतलाम में एक निजी चिकित्सालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रतलाम विधायक श्री चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के चेयरमैन श्री भरत बैरागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पाटीदार, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेंद्र पाटीदार, श्री शांतिलाल पाटीदार तथा पाटीदार समाज के बड़ी संख्या में गणमान्यजन आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत ने चिकित्सालय संचालन कर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए सदैव मानवता की सेवा में कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय मानव सेवा का बेहतरीन उदाहरण होते हैं जहां से बीमार व्यक्ति स्वस्थ होकर खुशी लेकर लौटता है।विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि रतलाम शहर सकारात्मक रूप से बदल रहा है। शिक्षा, चिकित्सा तथा अन्य सेवाओं की उपलब्धता में रतलाम अब अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर रहा है। शहर में बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध है। विभिन्न क्षेत्रों में समग्र विकास और विकसित रतलाम की निश्चित रूप से पूरे देश में अपनी एक विशेष पहचान स्थापित होगी।विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने भी अपने उद्बोधन में शुभकामनाएं देते हुए मानवता की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने की बात कही। विधायक श्री दिलीप मकवाना, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, पूर्व विधायक श्री जितेन्द्र गहलोत ने भी अपने उद्बोधन में शुभकामनाएं दी
रतलाम,
19/Mar/2023,
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है जिसके अनुसार किसी भी व्यक्ति, संस्थान द्वारा पशु चारा, घांस-भूसा, कडबी इत्यादि रतलाम जिले के बाहर बगैर अनुमति निर्यात करना प्रतिबंधित रहेगा उद्योगों, फैक्ट्री बायलरों, ईंट भट्टों आदि में पशु चारा, भूसा ईंधन के रुप में उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। भूसे, चारे का युक्तिसंगत मूल्य से अधिक राशि पर किसी व्यक्ति द्वारा क्रय-विकय करना, चारे, भूसे का कृत्रिम अभाव उत्पन्न करने के लिए अनावश्यक रुप से संग्रहण प्रतिबंधित रहेगा। ईंधन उपयोगी भूसे का स्टाक के लिए लायसेंसधारी उद्योग ही स्टाक कर सकेगा। उसकी सुरक्षा की समस्त जवाबदारी संबंधित लायसेंसधारी की होगी। प्रतिबंधित अवधि में जिले के बाहर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। विशेष परिस्थिति में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उपरोक्त आदेश आगामी दो माह तक प्रभावशील रहेगा। आदेश उल्लंघन पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आएगा
रतलाम,
19/Mar/2023,
जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत रतलाम जिले में संचालित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर एवं सीएम राइस विद्यालयों में रिक्त पदों पर नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों की पदस्थापना की जाना है। जनजाति कार्य विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत विद्यालयों में नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक संकुल प्राचार्य के माध्यम से अपने आवेदन 20 मार्च तक प्रस्तुत कर सकते हैं।जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती पारुल जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रिक्त पदों पर पदस्थापना के इच्छुक जिले में जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक संकुल प्राचार्य के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन वचन पत्र के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि रतलाम जिले में विभाग के अंतर्गत शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में 9 उमाशि एवं 3 माशि के रिक्त पदों, कन्या शिक्षा परिसर सैलाना में 9 उमाशि एवं 2 माशि के रिक्त पदों, सीएम राइस स्कूल रावटी में 13 उमाशि एवं 01 माशि के रिक्त पदों एवं सीएम राइज स्कूल सैलाना में 6 उमाशि एवं 3 माशि के रिक्त पदों पर विषय अनुसार पदस्थापना की जाना है। रिक्त पदों की विषयवार जानकारी संकुल केंद्रों पर उपलब्ध है । इच्छुक शिक्षक अपनी पात्रता अनुसार संकुल प्राचार्य को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कन्या शिक्षा परिसर एवं सीएम राइज विद्यालय मध्यप्रदेश शासन के महत्वपूर्ण शिक्षा परिसर योजना में शामिल हैं।इन संस्थाओं में आगामी 1 अप्रैल से नवीन सत्र पूरी क्षमता के साथ प्रारंभ होना है।
रतलाम,
19/Mar/2023,
विगत दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश व आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। ऐसे विकट समय मे किसानों के कठिनाई दूर करने के हरसंभव प्रयास हेतु सर्वे कराया जाकर क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए।उक्त आशय की मांग विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल से की है। डॉ. पांडेय ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री श्री चौहान व कृषि मंत्री श्री पटेल से चर्चा कर तेज वर्षा से हो रही कठिनाई की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में क्षेत्र में अतिवृष्टि, ओले गिरने, आंधी आदि प्राकृतिक आपदा से फसलों के नष्ट होने पर विधायक डॉ पांडेय ने मुख्यमंत्री श्री चौहान व कृषि मंत्री श्री पटेल को अवगत कराया था, जिस पर जिला प्रशासन ने सर्वेक्षण कराया था वर्तमान में भी बेमौसम हो रही बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है,जिस पर विधायक डॉ. पांडेय ने त्वरित रूप से किसानों की कठिनाई को मुख्यमंत्री को बताया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान व कृषि मंत्री श्री पटेल ने विधायक डॉ पाण्डेय को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है।प्राकृतिक आपदा से क्षति का सर्वे कराया जाएगा। विधायक डॉ. पांडेय ने जिलाधीश श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से भी त्वरित सर्वेक्षण कराकर क्षतिपूर्ति की कार्यवाही के लिए कहा डॉ. पांडेय ने कहा है कि सोमवार को भोपाल में स्वयं मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से भेंट कर जावरा विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि ,तेज आंधी व ओले गिरने से खेतो में खड़ी फसलों के नुकसान की स्थिति से अवगत करायेगे।आपने कहा कि क्षतिपूर्ति के हरसंभव प्रयास किये जायेगे