सक्त्ती (छ.ग.)
11/Apr/2023,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,
सक्त्ती/जैजैपुर:- सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष और ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा के सरपंच छोटेलाल भारद्वाज ने बीते दिनों पंचायत में बैठक के दौरान गांव के पंच नंदू गोंड़ को अपने भाई एवं बेटे के साथ मिलकर पिटाई कर दिया। जिससे आहत पंच नंदू गोंड़ ने पूरे मामले की शिकायत जैजैपुर थाने में किया था। जिस पर पुलिस सामान्य अपराध की धाराएं लगाते हुए दोनों पक्षों का काउंटर केस दर्ज कर मामले को रफा दफा कर दिया। जबकि पंचायत के सरपंच और उसके भाई बेटे ने बुरी तरह से मारा जिसके चोंट के निशान साफ साफ दिख रहा था । पंच नंदू गोंड़ ने बताया की तीन लोग मुझे मिलकर जानवर की तरह पीटे है। जिसकी शिकायत मैंने किया तो सरपंच के भाई ने भी मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दिया और पुलिस वालों ने मेरे खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर लिए दरअसल यह पूरा मामला जैजैपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा का है। जिसमे शिकायतकर्ता ने बताया कि बीते दिन पंचायत भवन में बाजार ठेका के संबंध में बैठक रखा गया था। जिसके सूचना मिलने पर मैं भी बैठक में शामिल होने गया था,जब बैठक समाप्त हुई तब मैं पंचायत भवन से बाहर निकला तभी सरपंच छोटेलाल भारद्वाज, उसके भाई राजू भारद्वाज और उसके बेटा राजा भारद्वाज ने मुझे हाथ,पैर और बेल्ट से मारना शुरू कर दिया। जब मैंने इसका विरोध किया तो तुम गोंड़,गवार हमारा क्या कर लेगा कहकर जान से मारने की धमकी दिए। जिसकी रिपोर्ट मैंने थाने में दर्ज कराया लेकिन पुलिस ने काउंटर केस बनाकर मामला को रफा दफा कर दिया पुलिस ने किया दोनों पक्षों का काउंटर केस पूरे मामले में जैजैपुर पुलिस ने दोनों पक्ष से आवेदन मिलने के बाद काउंटर केस दर्ज कर मामले का निपटारा कर दिए। इधर गोंड़ समाज के लोग बड़ी संख्या में जैजैपुर थाना पहुँच कर थानेदार को ज्ञापन सौंपते हुए जिला पुलिस मुख्यालय तक अपनी समस्या की गुहार समाज के साथ लगाने पहुच गए। सरपंच उसके और बेटे पर की कई कार्रवाई से नाराज दिखे और कड़ी कार्रवाई करने की मांग किए हैं। तो वही पंचायत के सरपंच ने अपने ऊपर लगे आरोप गलत बताया है।सरपंच ने बताया वह वर्तमान में सरपंच संघ,प्रगतिशील सतनामी और भाजपा के अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष है। इसके साथ तीन बार पंचायत का सरपंच चुनाव जीत गया हूं।इसलिए लोग मेरे छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।घटना के दिन मौजूद नही था मेरा बेटा सरपंच छोटेलाल भारद्वाज ने बताया जिस समय नंदू गोंड़ पंचायत की बैठक में मेरे ऊपर मेरे भाई के साथ मेरे बेटे के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कराया है। असल मे उस समय मेरा बेटा वहां मौजूद ही नही था। वह तो बिलासपुर में पढ़ाई करता है और वही था।