मंदसौर,
26/Aug/2024,
राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट,
मल्हारगढ़ पिपलियामंडी नगर सहित किसानो की प्यास बुझाने वाला एक मात्र जल स्त्रोत गाड़गिल सागर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है विगत तीन दिनों से अंचल में हो रही बारिश के कारण यह आवक निरन्तर जारी है जिसके चलते आज गाड़गिल सागर बांध का जल स्तर मे.3.23 तक पहुंच गया है यदि बारिश का दौर जारी रहता है तो जल्द ही जल स्तर बढ़ जाएगा बता दे की मल्हारगढ़ पिपलियामंडी नगर व आसपास के किसानो की प्यास बुझाने वाले गाड़गिल सागर बांध के जल स्तर की कैपेसिटी 4.5 मीटर है और अभी गाड़गिल सागर बांध के चलने में लगभग 1.5मीटर पानी की आवश्यकता है।इधर राजस्थान में होर ही निरन्तर बारिश के चलते अन्य जल स्त्रोतो में भी पानी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है डेम पर पहुंचने लगे लोग, के मन मे खुशी की लहर
Bharat24x7News Online: Latest News
