Breaking News

चमत्कारी श्री खाकल देव महाराज धाम नया खेड़ा हर रोग का निवारण हो रहा है

मंदसौर,

24/Dec/2024

राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट 

मंदसौर श्री खाकल देव महाराज धाम नया खेड़ा तहसील जीरन जिला नीमच मध्य प्रदेश एक चमत्कारिक धाम हे जहां मुख्य गादीपति गोपाल जी पाटीदार (ख़ाखल देव महाराज), जगदीश जी पाटीदार (ताका राजकुंवर) इस धाम पर कैंसर कैंसर चर्म रोग शुगर और अन्य बीमारियों का निवारण प्रभु द्वारा किया जाता है यहां हर साल नवरात्रि की अष्टमी पर पूर्ण साल भर की भविष्यवाणी की जाती है इस धाम पर किसी भी *सज्जन के कोई भी देवी देवता का चक्कर हो या *किसी की गोद भराई भी की जाती है धाम पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है सनातन धर्म के लिए निशुल्क है धाम मल्हारगढ़ से 4 किलोमीटर जीरन की तरफ और जीरन से 8 किलोमीटर मल्हारगढ़ की तरफ मल्हारगढ़ और जीरन के बीच में छोटा सा गांव नया खेड़ा में यह धाम है और इस धाम पर हर दुःखी सज्जन आते हैं और प्रभु द्वारा सभी का निवारण किया जाता हैये भी प्रभु की आरती और चौकी हर रविवार ओर उजारी पंचमी को शाम 7:00 बजे होती हे यहां गोपाल पाटीदार और जगदीश  पाटीदार द्वारा मोबाइल पर किसी के सिर दर्द पेट दर्द हो तो पानी मंत्र जाता है मोबाइल नंबर 6268491023, 9907196865

भारत 24×7 न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है

Check Also

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज रतलाम में भ्रमण कार्यक्रम, मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ,आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ, नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम, 18/Apr/2025 केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया …