Breaking News

संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो भला हो जिसमे देश का वह काम सब की है चलो

मंदसौर

16/Jan/2025

राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट
मंदसौर में भारतीय जनता पार्टी(BJP) संगठन पर्व के तहत नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित के पदभार ग्रहण समारोह कार्यक्रम में।


इस अवसर पर सह निर्वाचन अधिकारी मानसिंह माछोपुरिया जी एवं राजेंद्र सुराणा कैबिनेट मंत्री उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, विधायक हरदीप सिंह चंद्र सिंह पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया कैलाश चावला राधेश्याम पाटीदार, पूर्व जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला व प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं समस्त मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष मातृशक्ति, युवा साथी एवं बड़ी संख्या में देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …