रतलाम, में 21 सितंबर 2020 को दोपहर 12बजे  जावरा फाटक क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना में धायल व्यक्ति की मौत हो गई है,कल रतलाम में फिर कोरोना पॉजिटिव 29 मरीज मिले,

रतलाम,
कल रतलाम,में 21 सितंबर 2020 को दोपहर 12बजे  जावरा फाटक क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना में धायल व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ था जिसका उपचार चल रहा है । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान एक धायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब बारह बजे जावरा फाटक पर महावीर नगर कार्नर के पास चचेरे भाई युनुस पिता शेर मोहम्मद उम्र 45 वर्ष निवासी बापूनगर एवं सत्तार पिता खां 25 वर्ष निवासी डीजलशेड में विवाद के बाद चाकूबाजी हुई। दोनों ने एक दूसरे को चाकू मारेे। जहां युनुस को सीने में चाकू लगा था जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया ।घटना के दौरान ही मौके पर पुलिस भी पहुंची एवं दोनो को अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान युनुस की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों परिवारो में पूर्व से ही रंजिश चल रही है। पिछले दिनों के दौरान भी दोनो परिवारो में विवाद हुआ था जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था,
रतलाम,
22 सितंबर 2020
कल दिनांक में कनेरी पुलिस लाइन के 31वर्षीय पुरुष हिम्मत विहार कॉलोनी की 45 वर्ष की महिला सांगा खेड़ा ताल के 30 वर्षीय पुरुष आलोट नाका ताल के 8 वर्षीय बालक 12 वर्ष की बालिका खारीवाल कॉलोनी एक्सटेंशन शांतिवन रोड जावरा के 47 वर्षीय पुरुष ग्राम गोंदी धर्म सी की 18 वर्षीय युवती महावीर नगर रतलाम की 41 वर्ष की महिला पीएनटी कॉलोनी रतलाम की 39 वर्षीय महिला ग्राम मथुरी की 65 वर्षीय महिला कस्तूरबा नगर के पास की 36 वर्षीय महिला टीआईटी रोड के 26 वर्षीय पुरुष काटजू नगर के 24 वर्षीय पुरुष दीनदयाल नगर के 62 वर्षीय पुरुष ग्राम बोदीना के 31 वर्षीय पुरुष बड़ा वदा थाने के 35 वर्षीय पुरुष लोहार रोड के 54 वर्षीय पुरुष होजा खाली रतलाम के 69 वर्षीय पुरुष गांधी नगर रतलाम के 53 वर्षीय पुरुष काटजू नगर के 75 वर्षीय पुरुष राजीव नगर की 78 वर्ष की महिला जवाहर नगर के 42 वर्षीय पुरुष नामली के 58 वर्षीय पुरुष राजीव नगर के 29 वर्षीय पुरुष कनेरी पुलिस लाइन की 32 वर्षीय महिला 17 वर्षीय युवती राजपूत बोर्डिंग आनंद मंगल अपार्टमेंट के सामने की 57 वर्ष 35 वर्ष तथा तथा ग्राम सिंदुरिया बाजना की 26 वर्षीय महिलाओं के सैंपल पॉजिटिव कुल सैंपल पॉजिटिव 29,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …