Breaking News

मुजावदिया के सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने पर नगर परिषद में किया स्वागत,

मंदसौर,

07/Feb/2023,

राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट, 

मल्हारगढ़ क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सुधीर गुप्ता ने मल्हारगढ़ नगर परिषद में पूर्व शिक्षा सभापति अभिषेक मुजावदिया को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त करने पर नगर परिषद में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला प्रकाश सेन कच्छावा, उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति , सभापति खुमान सिंह सोलंकी, सभापति प्रतिनिधि हरिकृष्ण बटवाल,दीनदयाल माली, एहसान मेंव, जितेंद्र अठवाल,अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश सेन कछावा, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश प्रजापति, हरीश साहू ने मुजावदिया का पुष्पहारो से स्वागत कर एवं मिठाई खिलाकर बधाई शुभकामनाएं दी

Check Also

30 हजार एकड़ निजी भूमि पर किया जाएगा पौधारोपण,

🔊 Listen to this रतलाम 01/Jul/2025 प्रदेश की स्व-सहायता समूह की 30 हजार से अधिक महिलाओं की 30 हजार …