राठौर समाज के अध्यक्ष अनिल ने कहा हम सब आपके साथ है देखिए पूरी खबर,

सक्त्ती (छ.ग.)

28/Aug/2023,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त अपने गृह ग्राम सारागांव से खरसिया तेलिकोट विष्णु तिवारी के यहां जाते समय सक्त्ती एन एच फुलवारी चौक कंचनपुर में कई समाज के प्रतिनिधियों सरपंच संघ जनपद पंचायत सक्त्ती जनपद सदस्य गण राजीव युवा मितान के अध्यक्ष एवँ पदाधिकारी गणों ने डॉ महन्त का जोरदार स्वागत किया एवँ सबने एक स्वर में डॉ चरण दास महन्त से कहा कि सक्त्ती को जिला बनाकर आपने इस पिछड़ेपन एव अभाव ग्रस्त इलाके को विकास की राह दिखाई हैं विधानसभा क्षेत्र सक्त्ती सदैव आपका शुक्रगुजार रहेगा भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को ठगा है शीर्ष नेताओं ने भरी सभाओ में झूठ बोलकर जीत हासिल की थी लेकिन अपने वादों पर खरे नहीं उतरे राजीव गांधी युवा मितान के पदाधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भुपेश बघेल सरकार के जनहित योजनाओं को हम घर घर हर मतदाता तक पहुचाएंगे पूरे छत्तीसगढ़ में सभी लोगों को कर्जमाफी 2500 में 15 क्विंटल धान खरीदी जो अब आने वाले दिनों में 3200 प्रति क्विंटल एवँ 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी बिजली हाफ एवँपंजीकृत बेरोजगार युवाओं को 2500 बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है इस अवसर पर विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों के अलावा कॉग्रेस नेता जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन जिला महामंत्री अमित राठौर आदिवासी संमाज सक्त्ती के संरक्षक जागेश्वर सिंह राज जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महबूब खान प्रदेश सचिव घनश्याम पाण्डे थोक सब्जी व्यापारी सघ के अध्यक्ष यशवंत साहू जनपद पंचायत सक्त्ती के सरपंच संघ के अध्यक्ष डमरू साहू राठौर समाज के अध्यक्ष अनिल राठौर राजीव युवा मितान के अध्यक्ष राजीव जायसवाल राजीव युवा मितान के अध्यक्ष गण रोहित यादव सचिव पटेल रामेश्वर बरेठ गिरधर जायसवाल पिन्टू ठाकुर उगेन्द अग्रवाल हरिश अग्रवाल अमीर सिंह भुरू सरपंच गण गौरीशंकर यादव उत्तम लहरे संजय सिदार गुरुदेव पटेल श्याम राठौर जनपद सदस्य अशोक यादव सुरेश देवांगन रथराम पटेल मनोज जायसवाल पीयूष राय सेवा सहकारी समिति जाजंग के अध्यक्ष अधिवक्ता आतम प्रसाद गबेल सकरेली के अध्यक्ष यसवंत कुमार रमेश गवेल लीलाधर जायसवाल विधायक प्रतिनिधि हेमंत डड़सेना उमेश साहू पंकज यादव लोरिक यादव गीता राम सिदार ओम प्रकाश सिदार सुरेश सिदार अमृत गवेल शम्भु शरण यादव अनिता सिदार दुर्गेश सिदार सहित बड़ी संख्या में कॉग्रेस जन एवँ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।। उपरोक्त जानकारी विधान सभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत जी के प्रतिनिधी नरेश गेवाडीन ने बताया

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …