13-09-2023 को क्षेत्रगस्त के दोरान जुलवानियाँ मे संगीताबाई के आधिपत्य से 07 लिटर हाथ भट्टी व 50 महुवा लाहन . सुखाराम पिता अंबाराम से 10लीटर व 100केजी महुवा लाहन बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अन्तर्गत 02 न्यायालयीन प्रकरण आबकारी उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह वृत रतलाम स द्वारा पंजीबद्ध किये गये जप्त मदिरा व महुवा लाहन की अनुमानित कीमत 18400/- रुपये हे।
उक्त कार्यवाही में :- आबकारी उपनिरीक्षक अविनाश भूरिया आबकारी आरक्षक भागवती सोलंकी, विक्टोरिया, जवान घनश्याम तिवारी का सराहनीय योगदान रहा ।