आगर,
16/Jan/2024,
मांगलवार सुबह प्रभात फेरी 5:00 बजे अचानक दो संत महात्मा का अद्धभुत चमत्कार देखने को मिला बता दे की मध्य प्रदेश के आगर जिले की बड़ोद तहसील के गांव लोटियां कृष्ण चौराहे पर दो संत आए और किसी एक व्यक्ति को पूछा गया की इस गांव मे राम मंदिर कहाँ है व्यक्ति द्वारा बताया गया की पास ही है जब वह दो महात्मा मंदिर गए और श्री राम जी की चरण पादुका लाल कपड़े मे ढक कर एक थाली रखी हुई थी और उसमें थोड़ा कुमकुम रखा हुआ था जिसके बाद गांव वाले को भनक लगी उसी समय गांव वालों ने दोनों संतो का स्वागत करने के लिए मंदिर पहुचे तो मंदिर से दोनों संतो का गायब होना बताया गया,
यहां आपको यह बताना चाहेंगे की भारत 24×7 न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है
भारत 24×7 न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है