21 दिवसीय श्री रामचरित मानस अनुष्ठान भव्य श्री राम यज्ञ श्री रामाभिषेक महाआरती एवं महाप्रसादी

रतलाम

20/Jan/2024

21 दिवसीय श्री रामचरित मानस अनुष्ठान भव्य श्री राम यज्ञ श्री रामाभिषेक महाआरती एवं महाप्रसादी सम्मानीय धर्मप्रेमिजनों श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति के तत्वाधान मे अयोध्या मे श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर श्री अयोध्यानाथ श्री राम मंदिर श्री गढ़कैलाश परिसर मे भव्य जीर्णोद्धार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे आप सभी धर्मालुजन पधारे, श्री अयोध्यानाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लाभार्थी श्री राम भक्त परिवार द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या मे 5 किलो चांदी का अखंड दीपक भेट किया गया जो श्री राम जन्म भूमि मंदिर मे प्रजवलित होगा ! दिनांक 12 जनवरी 2024 से अखंड रामायण पाठ, दिनांक 21 जनवरी 2024 रविवार प्रातः 8 बजे श्री राम यज्ञ हेमाद्री संकल्प पंचाग कर्म 1008 तुलसी दल से रामार्चन गृह यज्ञ एवं आरती, दिनांक 22 जनवरी 2024 सोमवार प्रातः 8 बजे से श्री रामाभिषेक हवन दोपहर 12 से 1 तक पूर्णहुति एवं महाआरती दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारा

स्थान – अयोध्या नाथ मंदिर गढ़ कैलाश मंदिर परिसर अमृत सागर रतलाम (म. प्र.)

Check Also

अंबेडकर बस्ती की महिलाओं ने कलेक्टर से कहा – हैप्पी दिवाली

🔊 Listen to this अंबेडकर बस्ती की महिलाओं ने कलेक्टर से कहा – हैप्पी दिवाली …