Breaking News

अतिक्रमण और भूमाफिया के विरुद्ध कार्यवाई दूसरे दिन भी जारी रही 52 करोड़ रुपये से भी अधिक मूल्य की शासकीय भूमि मुक्त कराई गई, राज्यपाल थावरचंद गहलोत का हुआ नागरिक सम्मान, 9 से 19 जनवरी तक होगा साइबर सुरक्षा जागरुकता सत्र का आयोजन

रतलाम,

09 जनवरी 2023,

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में रतलाम प्रशासन द्वारा दूसरे दिन भी लगातार कार्रवाई करके 52 करोड़ 80 लाख रुपए मूल्य की बेशकीमती शासकीय भूमि अतिक्रामको तथा भूमाफियाओं से मुक्त कराई गई। कार्यवाई में एसडीएम संजीव पांडे, तहसीलदार अनीता चौकोटिया आदि शामिल थे। रविवार को की गई कार्रवाई में विरियाखेड़ी में 26 करोड़ मूल्य की 0.800 हेक्टेयर भूमि, ग्राम करौंदा में 5 करोड़ 50 लाख रूपए मूल्य की 2.200 हेक्टेयर भूमि, ग्राम घटला में 4 करोड़ 25 लाख रुपए मूल्य की 1.500 हेक्टेयर भूमि, ग्राम भटुनी में 4 करोड रुपए मूल्य की 0.350 हेक्टेयर एवं रतलाम कस्बे में 10 करोड़ रूपए मूल्य की 0.300 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई गई।

रतलाम,

09 जनवरी 2023,

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद  गहलोत का रविवार को जावरा में युवाओं, समाजसेवी संस्थाओं द्वारा आत्मीयता से अभिनंदन किया गया। राज्यपाल का भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, संस्था समाधान, राठौर वीर सेना, अभिभाषक संघ, लायंस क्लब, एवं युवा व्यापारी एसोसिएशन संघ आदि ने शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह एवं मोती की माला भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश दुग्ध संघ के संचालक के.के. सिंह कालूखेड़ा, धर्मचंद चपड़ोद, प्रदीप चौधरी,  प्रकाश कोठारी, चंद्रप्रकाश ओस्तवाल,  डॉ.दिलीप शाकल्य, कीर्ति शरण सिंह, संतोष मेड़तवाल, यश जैन, धर्मेंद्रसिंह तोमर, प्रहलादसिंह हाडा, सुनील राठौर, पुखराज बिड़वान, जगदीश वीर, अनु मलिक, दशरथ कसनीया,  फिरोज शुफ़ि, गोपाल गुर्जर, कृष्णा जोशी, लीलाधर दायमा, सुधा मेहरा, जगदीश राठौर, निर्मला हाडा, मधुबाला राठौर, किरण सोनी आदि उपस्थित रहे।

स्नेह मिलन समारोह में सम्मिलित हुए,

जावरा प्रवास पर आए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत जैन समाज के स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।  जैन समाज के स्नेह मिलन समारोह की अध्यक्षता रतलाम नगर विधायक चैतन्य कश्यप ने की। इस अवसर पर राज्यपाल थावरचंद गहलोत, रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप, आलोट के पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत, गीतकार चिंतन बाकीवाला, नगरपालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा एवं संस्था के संरक्षक अजीत लालवानी ने विचार व्यक्त किए।

रतलाम,

09 जनवरी 2023,

वर्तमान में कार्यालयीन एवं व्यक्तिगत कार्यों के निष्पादन में इंटरनेटकम्प्युटर व मोबाइल के प्रयोग में निरन्तर वृद्धि हो रही है। साथ ही इन तकनीकी माध्यमों से साइबर अपराधों की संख्या भी बढ रही है। साइबर अपराधों से बचाव के उपायों पर प्रकाश डालने के लिए शासकीय अधिकारियोंकर्मचारियों के लिए ई-दक्ष केन्द्र पर साइबर सुरक्षा जागरुकता सत्र का आयोजन से 19 जनवरी तक किया जाएगा। जागरुकता सत्र में साइबर एक अपराधसाइबर अपराध के प्रकार एवं उदाहरणवर्तमान में प्रचलित साइबर आतंकसाइबर सुरक्षा एवं सावधानियांसाइबर कानून के बारे में संक्षिप्त जानकारीसाइबर अपराध सम्बन्धी शिकायत दर्ज हेतु प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी दी जाएगी।

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …