रतलाम
13/09/2023
पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम राहुल कुमार लोढा व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है । जिसके अंन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी प्रकाश गाडरिया के नतृत्व में टीम गठित की गयी थी। गठित टीम को एक बिना नम्बर की बोलेरो पिक अप वाहन त्रिपाल से ढंककर मादक पदार्थ डोडाचुरा भरकर, परिवहन कर ले जाने कि सूचना मिलने पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर बताये स्थान भीमाखेडी से मामटखेडा रोड, नाहरसेठ के कुएं से आगे रोड पडी खाली जमीन पर नाकाबन्दी की गयी जहां एक बिना नम्बर की बोलेरो पिकअप वाहन आते दिखी जिसे नाकाबन्दी कर रोका तथा पिकअप वाहन में चालक राजू उर्फ घनश्याम पिता देवीलाल उर्फ प्रताप अहीर यादव उम्र 20 साल निवासी अहीरो का मोहल्ला डुंगला रोड खेडाइरान मंगलवाड जिला चित्तोडगढ राजस्थान को पकड़ा तथा पास मे बैठा अन्य व्यक्ति दिव्यांश पिता शक्तिसिंह राजपूत निवासी डुंगला जिला चित्तोडगढ राजस्थान चलते वाहन से कुदकर भाग गया । पिकअप को चैक करते उसमें 57 बोरे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा होना पाया गया जिसे मौके पर जप्त कर कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा थाना औ.क्षैत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 607/12.09.23 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी राजू उर्फ घनश्याम अहीर यादव को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ की जाएगी ।
सराहनीय भूमिकाः-
थाना प्रभारी प्रकाश गाडरिया, जसराज चन्देल, 650 शैलेष ठकराल , 527 कमलेश डांगी , 482 महेन्द्र, 23 रवि , 96 ललित जगावत , 1182 मनोज डाबी, 367 भौमसिंह, थाना औद्यौगिक क्षैत्र जावरा ।