जैजैपुर (छ०ग०)
15/नवम्बर/2022,
रवि कुमार खटर्जी ब्लाक रिपोर्टर,
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया दिनाक 25.09.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 25.09.2022 को सुबह करीबन 11:00 बजे मै अपने घर में अकेली थी मेरी मां काम करने बाहर गयी थी उसी समय भातमाहुल का नीतेश जायसवाल मेरे घर में जबरन घुसकर मुझे अकेली पाकर जबरजस्ती मेरे हाथ बाह पकडकर छेड़कानी किया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 146/22 धारा 452, 354 भादवि 08 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला महिला एवं बच्चों संबंधी होने से मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक एम0आर0 अहीरे (भा,पु, से,) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रा. पु से,) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय चन्द्रपुर / डमरा बी एस खुटिया के द्वारा प्रकरण के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन मे दिनांक 14.11.2022 को आरोपी नितेश जायसवाल पिता रेशम लाल जायसवाल उम्र 24 साल साकिन भातमाहुल थाना हसौद जिला सक्ती (छ०ग०) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल, प्र0आर पुरनलाल कैवर्त, आर० मिरीश साहू, घनश्याम टण्डन, बृजमोहन नेताम सहदेव यादव का विशेष योगदान रहा है।