रतलाम,
12 मार्च 2023,
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ देना को दिलाने के लिए रतलाम जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी शनिवार को भी बैठक लेकर अधिकारियों के साथ रूपरेखा तय की। शनिवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण विकास विभाग नगरीय निकाय तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कार्य योजना निर्धारित की। लाडली बहना योजना में अभी पात्र महिलाओं के समग्र आईडी में सुधार, उनके खातों को आधार से लिंक करना, बैंक खातों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर लिंक करना, खाताविहीन महिलाओं के बैंक खाते खुलवाने जैसे कार्य महती रूप से किए जा रहे हैं। मैदानी अमला महिलाओं के घर-घर पहुंचकर उनसे संपर्क कर रहा है, जानकारी ले रहा है। बैंक खाते नहीं है तो बैंक खाता खुलवा रहा है। महिलाओं के आवेदन कैंप के माध्यम से और घर-घर पहुंचकर भी लिए जाएंगे। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी योजना के सफल क्रियान्वयन में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं जो भी अधिकारी कार्य नहीं कर रहा है उसके विरुद्ध एक्शन ली जा रही है। कम समय में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के आवेदन की पूर्ति की जा सके, इसके लिए उचित मूल्य दुकानों के सेल्समैन की सेवाएं भी ली जाने वाली है। उनको पासवर्ड आईडी प्रदान की जाएगी। निर्देश दिए कि सरवर स्पीड धीमी होने पर समयबद्ध कार्यक्रम बनाया जाए। जिस वक्त सरवर की स्पीड तेज हो कार्य कर लिया जाए।
रतलाम,
12 मार्च 2023,
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में लोक शांति बनाए रखने, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, आपराधिक कृत्यों को रोकने, हिंसक गतिविधियों को हतोत्साहित करने की दृष्टि से जिले के 48 आरोपियो को जिला बदर कर दिया हैं। सभी आरोपियो को 24 घंटे के भीतर रतलाम छोडने और आगामी एक वर्ष तक रतलाम जिले की राजस्व सीमाओं समीपवर्ती जिले उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ तथा मंदसौर की राजस्व सीमाओं से बाहर रहने के निर्देश दिए हैं। जिन व्यक्तियों को जिला बदर किया गया है वे निम्नानुसार है – चिंटू उर्फ चेतन निवासी लोहार रोड, सोनू राठौड निवासी गौशाला रोड, रणजीतसिंह राठौर निवासी कालिका माता मंदिर के पास, राजकुमा भाभर निवासी ग्राम भीलखेडी, जावेद खान पठान निवासी शैरानीपुरा, खाजू फकीर निवासी फकीर मोहल्ला आलोट, फजलू उर्फ अली हसनन निवासी ग्राम हसनपालिया, मुकेश कटारा निवासी ग्राम केसरपुरा, राज उर्फ राजवीर गोसर निवासी आरपीएफ कालोनी रतलाम, प्रकाश गायरी निवासी ग्राम बडावदी, इमरान खान निवासी ग्राम चिकलाना, गुड्डू उर्फ इकबार खान पठान निवासी हाथीखाना जावरा, अजय उर्फ अज्जु बरगुंडा निवासी बरगुंडों का वास, हंसराजसिंह उर्फ हनी राठौर निवासी ग्राम गोठडा, युनूस पठान निवासी ग्रामा परवलिया, अब्बु उर्फ अबरा मेवाती निवासी ग्राम नागेश्वरर रोड मेवातीपुरा आलोट शामिल हैं। इसी तरह बालाराम कुमावत निवासी ग्राम जडवासा, जीवन खरा निवासी ग्राम सकरावदा, शुभम् पोरवाल निवासी सैनिक कालोनी रतलाम, मोहसीन उर्फ मोसीन लखेरा निवासी खजूरी देवडा आलोट, समीर पिता मेहमूद शैख निवासी खुदवाडी मोहल्ला आलोट, कृष्णपालसिंह राजपूत निवासी ग्राम कालूखेडा, मोईन खान निवासी ग्राम उमटपालिया, अमजद उर्फ डकैत निवासी अशोक नगर रतलाम, माजिद खान निवासी ग्राम चिकलाना, सोनू पति सुभाष निवासी कायस्थ मोहल्ला आलोट, विशाल ब्राह्मण निवासी ग्राम भीम आलोट, लालसिंह राजपूत निवासी ग्राम दूधिया आलोट, मदनसिंह देवडा निवासी ग्राम खजूरी देवडा आलोट, सलमान पठान निवासी ग्राम कोठडी थाना अरनोद हालमुकाम जावरा, मोहित उर्फ बाबू पडियार निवासी खटीक मोहल्ला रतलाम, दीपक चौहान निवरासी रुण्डी डेरा ढोढर शामिल हैं। इसी तरह पवन परमार निवासी ज्योति नगर रतलाम, इरफान निवासी मोमिनपुरा रतलाम, मुकेश नाथ ग्राम जेठाना कालूखेडा, दिनेश उर्फ गजक कोठारी निवासी सिलावटों का वास रतलाम, पवन टांक निवासी हरिरजन बस्ती लक्कडपीठा रतलाम, पंकज पाटीदार निवासी ग्राम शेरपुर पिपलौदा, छोटू उर्फ वाजिद मेवाती निवासी हनुमान रुण्डी रतलाम, आकाश गवली निवासी गवली मोहल्ला रतलाम, इरफान उर्फ पिस्टल निवासी हरमाला रोड रतलाम, नारायण बलाई निवासी ग्राम बरखेडाखुर्द, रणजीतसिंह उर्फ टमा निवासी ग्राम नयापुरा, संतोष मचार निवासी ग्राम पाटडी रामपुरिया, रणसिंह सोंधिया निवासी ग्राम भोजाखेडी आलोट, इसरार उर्फ उकडी निवासी कसाई मण्डी शैरानीपुरा रतलाम, पवन पटेल निवासी पटेल कालोनी रतलाम तथा राजू कंजर ग्राम उखेडिया शामिल हैं।
रतलाम,
12 मार्च 2023,
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा आबकारी अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 12 मार्च को रंगपंचमी त्योहार के अवसर पर शाम 5:00 बजे तक शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस पर जिले की सभी देशी, विदेशी मदिरा दुकान, वायनरी, वाइन आउटलेट, होटल बार तथा देशी-विदेशी मध्य भांडागार शाम 5:00 बजे तक बंद रखे जाएंगे