रतलाम
16/फरवरी/2023
भगवान महादेव की असीम अनुकम्पा से हमारे औध्योगिक संस्थान मे स्थित महादेव मंदिर परिसर मे प्रति वर्षानूसार ईस वर्ष भी महाशिवरात्री के पावन पर्व पर सुर अर्पण के क्रार्यक्रम का आयोजन दिनांक 18 फरवरी 2023 शनिवार शाम 7 बजे पर आप सह परिवार सादर आमंत्रित है !
निवेदक -
प्रमोद कुमार व्यास
स्थान – श्री भीमेश्वर महादेव मंदिर मालवा आक्सिजन एंड ईंडिस्ट्रीज गेसैस प्रा. लि. सेक्टर सी औध्योगिक क्षेत्र, रतलाम (म.प्र.)
कार्यक्रम का समय प्रातः 7 : 30 बजे से रुद्राभिषेक प्रातः 9 : 00 से श्री सुंदरकांड दोप. 12 : 00 बजे से अकादश आवर्तन रुद्राभिषेक (लघूरुद्र) फिर शाम 7 : 30 बजे से सुर अर्पण रात्री 12 :00 बॅजे से चतुः प्रहर रुद्राभिषेक
जिसमे कलाकार-
मुख्य गायक – श्री डा. अविनाश कुमार
हार्मोनियम – श्री आदर्श शर्मा
तबला – श्री शांति भुषण झा
पखावज – श्री धवल मिस्त्री उपस्थित रहेंगे,