रतलाम,
23 फरवरी 2023
रतलाम जनपद पंचायत के ग्राम सिमलावदा में आयोजित विकास यात्रा समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जन अभियान परिषद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष परमेश मईडा, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल तथा अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कन्या पूजन किया गया। हितग्राहियों को लाभ वितरण किए गए। स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शासकीय स्कूल की शिक्षिकाओं दीपा बिंदोडिया तथा नेहा जैन के निर्देशन में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विधायक दिलीप मकवाना द्वारा विकास यात्रा में दी गई सौगातो का जिक्र किया गया। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान शासन की जनकल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाकर हितग्राही प्रसन्नता के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रहे हैं। विकास यात्रा में हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदान करने के साथ-साथ विकास का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ग्रामों में भूमि पूजन लोकार्पण किए गए हैं। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे ने कहा कि विकास यात्रा शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ निर्माण कार्यों की सौगात देने के लिए भी है ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्रा के माध्यम से चहुओर प्रगति परिलक्षित हो रही है। गांव-गांव में विकास की बात हो रही है हितग्राही अपनी खुशी की दास्तां खुद बयान कर रहे हैं। जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य लीलाबाई गणेश मुनिया, सरपंच लीला बाई पाटीदार, एसडीएम त्रिलोचन गौड़, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामपाल सिंह करजरे, तहसीलदार गोपाल सोनी, लाल बहादुर पाटीदार, श्रवण पाटीदार, राजूबाई भवरलाल डिंडोर, सरपंच सिमलावदा लीला बाई पाटीदार, बंशीलाल पाटीदार, मिना भवर, रामसिंह सिसोदिया, ईश्वरलाल जाट, संकरलाल पाटीदार भी उपस्थित थे।
रतलाम,
23 फरवरी 2023
प्रदेश सरकार ने आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से मूलभूत सुविधाओं के विस्तार का प्रयास किया।जावरा विधानसभा क्षेत्र करोड़ो के विकास कार्यो की स्वीकृति से विकसित क्षेत्र की ओर अग्रसर हो रहा है। उक्त विचार विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने विकास यात्रा के अंतिम दिवस ग्राम पिंगराला, बरखेड़ी व ग्राम जड़वासा में जनसंवाद करते हुए व्यक्त किये। इस दौरान एक करोड़ 68 लाख रु की लागत के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया। जावरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा जावरा व पिपलौदा विकासखण्ड की 90 ग्राम पंचायतों ,नगर पालिका जावरा व नगर परिषद पिपलोदा में निरन्तर रूप से संचालित की गई। इस दौरान लगभग 42 करोड़ रु की लागत से अधिक के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया। विकास यात्रा के दौरान कन्या पूजन,कलश यात्रा,स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी व क्षेत्रीय कार्यो की प्रगति का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस दौरान योजनाओं के लाभार्थियों को हित लाभ वितरण, उन्नत कृषकों, श्रेष्ठ छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया गया।रविदास जयंती से प्रारंभ हुई विकास यात्रा में अधिकांश स्थानों पर उपस्थित विधायक डॉ पांडेय ने जनमानस को विभिन्न विकास कार्यो की बधाई भी दी।इसकेअलावा ग्रामीणों के आवास,पेंशन,नामांतरण,बटवारे,आवासीय पट्टो, विद्युत लाईन सुधार,ट्रांसफार्मर लगाने,ग्रामीण मार्ग व खेल मैदानों के मरम्मत करने जैसे विभिन्न निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला योजना समिति सदस्य के के सिंह कालूखेड़ा, मंडल अध्यक्ष अमित पाठक,गोकुल पटेल,सुरेश धाकड़,रितिक जोशी,जगदीश आंजना, इशाक पटेल,लक्ष्मण पटेल,प्रांजल पाण्डेय,सीईओ अल्फिया खान, नायब तहसीलदार चंदन तिवारी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अंतिम कार्यक्रम में विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय ने विकास यात्रा में साथ रहे विकासखण्ड के विभागीय अधिकारियों का सम्मान करते हुए कहा कि शासन व प्रशासन विकास के दो पहिये है।विभागीय अमले की सक्रियता व सजगता से योजनाओं की सफलता निर्भर होती है।विधायक डॉ पाण्डेय ने सभी अधिकारियों को शाल श्रीफल व भेंट देकर सम्मानित किया।
रतलाम,
23 फरवरी 2023
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में 23 फरवरी को रतलाम में स्वरोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय बड़बड़ विधायक सभागृह पर प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित स्वरोजगार मेले में जिले के 10 हजार 103 हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं एवं हितग्राही मूलक योजनाओं में 131 करोड़ 23 लाख 94 हजार रुपए के लाभ प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहेंगे। रोजगार मेले में जिन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा उनमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, पीएम स्व निधि, सीएम स्ट्रीट वेंडर, स्वयं सहायता समूह, केसीसी, आचार्य विद्यासागर योजना, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर योजना, संत रविदास सावित्रीबाई फुले योजना, बिरसा मुंडा योजना, टंट्या मामा योजना आदि शामिल है।