Breaking News

97 पाव अवैध देसी प्लेन शराब परिवहन करते आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया,

रायपुर (छ.ग.)

26/Jan/2023,

महेंद्र बघेल स्टेट ब्यूरो,

पुलिस अधीक्षक  एम.आर आहिरे (भा.पु.से). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया गायत्री सिंह (रापुसे) के द्वारा जिला में अवैध रूप से शराब के बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कडे निर्देश दिये गये है। मुखबीर सूचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम कालेज मोड़ डभरा में नाकाबंदी कर आरोपी रामाश्रय जायसवाल पिता फिरू राम जायसवाल वर्तमान ग्राम पंचायत घोघरी के उप सरपंच का पति है ।जिसका उम्र 24 वर्ष साकिन घोघरी थाना डभरा को 97 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी में 180 एम एल भरी हुई कुल (17 लीटर 460 एम एल ) देसी प्लेन शराब जुमला कीमत 7460 रु. एव घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 15000 रु को परिवहन करते हुए पकड़ा गया। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 25.01.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक के के महतो के मार्गदर्शन में स उ नि एस एन मिश्रा आरक्षक उमेंद जायसवाल,रामगिलाश लहरे,सुरेश बघेल, लक्ष्मीनारायण पटेल, देवनारायण चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा, 

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …