जिला आयुष कार्यालय में पदस्थ लेखापाल आरके गुप्ता को रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने फरियादी से लंबित पेंशन प्रकरण के निराकरण के एवज में रिश्वत मांगी थी.कल रतलाम मे कोरोना पॉजिटिव मरिज 18 मिले,
जिला आयुष कार्यालय में पदस्थ लेखापाल आरके गुप्ता को रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने फरियादी से लंबित पेंशन प्रकरण के निराकरण के एवज में रिश्वत मांगी थी.
सीधी। जिला आयुष कार्यालय में पदस्थ लेखापाल आरके गुप्ता को लोकायुक्त पुलिस रीवा ने दस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. ये कार्रवाई गुरुवार दोपहर की गई है. फरियादी राममित्र से लेखापाल ने लंबित पेंशन प्रकरण के निराकरण के एवज में दस हजार की रिश्वत मांगी थी. मामले की शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने जांच की और योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
रतलाम 21 अगस्त 2020,
कल लैब रिपोर्ट रतलाम मे सत्या बाजार की 63 वर्षीय महिला धबाई जी वास के 50 वर्षीय पुरुष मोती नगर के 55 वर्षीय पुरुष शास्त्री नगर के 62 वर्षीय पुरुष जवाहर नगर के 61 वर्षीय पुरुष दीनदयाल नगर के 47 वर्षीय पुरुष माली कुआं के 47 वर्षीय पुरुष 23 वर्षीय युवक रामेश्वर मंदिर जावरा रतलाम के 75 वर्षीय पुरुष सुयोग परिसर की 60 वर्षीय महिला बायडी शिवगढ़ की 51 वर्षीय महिला रामगढ़ मोहल्ला बिरमावल के 16 वर्षीय बालक जावरा के मलवासी पूरा की 49 वर्षीय महिला रेलवे स्टेशन के 28 वर्षीय पुरुष स्टेशन रोड alot के 24 वर्षीय युवक आलोट वार्ड नंबर 13 के 24 वर्षीय युवक रेलवे स्टेशन आलोट के 24 वर्षीय युवक ग्राम बरखेड़ा कला के 24 वर्षीय युवक के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 18,