सक्ती (छ. ग.)
26/01/2023
रवि कुमार खटर्जी जिला रिपोर्टर
सक्ती, 26 जनवरी 2023/ नव गठित सक्ती जिले में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह उमंग व हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया। मुख्य अतिथि चरणदास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष ने कलेक्टर कार्यालय परिसर के मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। हर्ष फायर के साथ शांति एवं उत्साह के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उद्बोधन में सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि डॉ महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि महानदी, हसदेव नदी, सोन नदी और बोरई नदी की उस पावन धारा को जो हमारे सक्ती जिले की जीवन रेखा है। हमारे इस नये जिले के कण-कण में असीम ऊर्जा समाहित है। आज हमारे नये जिले के जिला मुख्यालय में यह प्रथम अवसर है कि जब हम गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। परमात्मा का यह आशीर्वाद है, और हम सौभाग्यशाली हैं कि हम सब को इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी होने का अवसर प्राप्त हुआ। आज का दिन मेरे लिए अपने जीवन का सर्वोत्तम दिवस है। मुझे आज सक्ती जिला बनने के पश्चात् आयोजित प्रथम गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने का सौभाग्य आप सब के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है। हमारे भारतीय संविधान के निर्माताओं का, जिनके अथक परिश्रम से भारतीय संविधान का निर्माण पूर्ण हुआ। संविधान के निर्माण में पूज्य डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। हमें आज के दिन अपने संविधान निर्माताओं के परिश्रम, देशप्रेम के भाव को आत्मसात कर देश की सेवा का संकल्प लेना चाहिये। हमारी यही भावना देश के शहीदों को, देश भक्तों को हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। इसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। समारोह में आकर्षक परेड किया गया। परेड सीनियर वर्ग में प्रथम जिला पुलिस बल, द्वितीय नगर सेना एवं तृतीय स्थान एनसीसी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में सांसद ज्योत्सना महंत, जनपद जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता चंद्रा, नगर पालिका अध्यक्ष सक्ती सुषमा जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष डभरा प्रीतम अग्रवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष मालखरौदा लकेश्वरी देवा लहरें, सूरज महंत, राघवेंद्र सिंह, गुलजार सिंह, दादू जायसवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, रेश्मा सूर्यवंशी, मनहरण राठौर, पिंटू ठाकुर आदि उपस्थित थे