सक्त्ती (छ.ग.)
01/May/2023,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई की बैठक 30 अप्रैल को आर के केटल फीड्स हटरी चौक सक्त्ती में आयोजित की गई बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल ने सक्त्ती जिले के अंतर्गत चारों विकास खंडो में बनाए गए ब्लॉक प्रभारी तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई तथा बैठक में विगत दिनों संपन्न कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई साथ ही सक्त्ती जिले के अंतर्गत ब्लॉक इकाइयों के गठन के संबंध में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई जिसमें सक्त्ती ब्लॉक हेतु प्रभारी रमेश चंद् अग्रवाल की स्वीकृति से सक्त्ती ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में नरेश गेवाडीन एवं जैजैपुर ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में प्रभारी मनोज अग्रवाल की सहमति से शशिकांत बघेल करही को जैजैपुर ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है तथा बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष रमेश चंद् अग्रवाल एवं जिला महासचिव अजय अग्रवाल ने सक्त्ती जिला इकाई के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य का नियुक्ति पत्र प्रदान किया साथ ही सदस्यों को प्रदेश संगठन द्वारा प्रदत आईडी कार्ड भी दिए गए एवं बैठक में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के जेष्ठ भ्राता तथा सुप्रसिद्ध ज्योतिषी गोल्ड मेडलिस्ट राकेश गौतम के विगत दिनों हुए निधन पर गौतम परिवार राजनांदगांव रायपुर के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही शोक सभा का आयोजन कर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई बैठक के दौरान यूनियन के जिलाध्यक्ष रमेश चंद् अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देश पर सक्त्ती जिले के चारों विकास खंडों में संगठन गठन करने हेतु प्रयास प्रारंभ कर दिए गए हैं तथा आज सक्त्ती एवं जैजैपुर ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है एवं अति शीघ्र ब्लॉक इकाई का संपूर्ण गठन कर संगठन के कार्य को गति दी जाएगी तथा सक्त्ती जिले के सभी पत्रकार साथियों को इस संगठन से जोड़कर सदस्यता अभियान को वृहद रूप से चलाया जाएगा एवं आने वाले दिनों में सेवा तथा रचनात्मक कार्यों को भी गति दी जाएगी वही 30 अप्रैल को संपन्न बैठक के दौरान यूनियन के प्रदेश महासचिव कृष्ण कन्हैया गोयल जिला अध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल जिला महासचिव अजय अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष सम्स तमरेज खान जिला उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल जिला कार्यसमिति सदस्य नरेश गेवाड़ीन कमल अग्रवाल बजरंग अग्रवाल मोहन लाल देवांगन नरेश मित्तल शशिकांत बघेल करही रवि कुमार खटर्जी हसौद सहित काफी संख्या में सदस्यगण मौजूद थे एवं यूनियन के नए सदस्यों को भी नियुक्ति पत्र एवं आईडी कार्ड प्रदान किया गया