Breaking News

कल रतलाम में दोपहर मैं 22 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए,16 जून 2020 Gmc रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार आज रात की रिपोर्ट में 7 सैंपल पॉजिटिव आये हैं16 जून 2020 Gmc रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार आज रात की रिपोर्ट में 7 सैंपल पॉजिटिव आये हैं

रतलाम,

कल रतलाम में दोपहर मैं 22 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, रतलाम में 22 कोरोना योद्धाओं ने जंग जीती,छोटे-छोटे बच्चे भी पराजित कर रहे हैं कोरोना को,रतलाम के लिए मंगलवार का दिन बड़ा सुखद रहा और बड़ी राहत लेकर आया कल मेडीकल कालेज के हॉस्पिटल से 22 कोरोना योद्धा जंग जीत कर बाहर निकले छोटे-छोटे बच्चे भी कोरोना को पराजित कर रहे हैं मंगलवार को जावरा के गाड़ी खाना क्षेत्र के 5 वर्षीय तथा डेढ़ वर्षीय दो बालक तथा पीएनटी कॉलोनी रतलाम की 3 वर्षीय बालिका अपनी माताओं के साथ मुस्कुराते हुए अस्पताल से बाहर निकल कर अपने घर पहुंचे अस्पताल से स्वस्थ होकर बाहर निकले कोरोना मरीजों का मौजूद कलेक्टर रुचिका चौहान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर संजय दीक्षित तथा पैरामेडिकल स्टाफ एवं डॉक्टर द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया,
स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे मरीजों में रतलाम के नयापुरा एवं पीएनटी कॉलोनी तथा जावरा के गाड़ी खाना एवं कुम्हारी पूरा के व्यक्ति सम्मिलित थे,
16 जून 2020
Gmc रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार आज रात की रिपोर्ट में 7 सैंपल पॉजिटिव आये हैं । 1 जावरा, 6 रतलाम,इस प्रकार कुल पॉजिटिव – 118
एक्टिव पॉजिटिव – 36, 5 पूर्व के पॉजिटिव के निकट कांटेक्ट हैं । 1 फीवर क्लिनिक से,1 प्राइवेट डॉक्टर द्वारा रेफेर,

Check Also

देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं ने राजनीति को सेवा का पर्याय बनाया दीपावली मिलन समारोह खास

🔊 Listen to this रतलाम 20/Oct/2025 भारतीय जनता पार्टी का आज जो आधार है, वह …