मन्दसौर,
02/01/2021,
मोहन नाथ कि रिपोर्ट,



मन्दसौर जिले के दलौदा के पास कचनारा में गोलीकांड से चंद्रपाल पिता शांतिलाल आंजना की मन्दसौर जिला चिकित्सालय लाते समय मौत हो गई पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा बदमाश आरोपी को पकड़ने के लिए अलग अलग टीम गठित की गई है और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएंगा और यह भी बताया जा रहा है कि जिस युवक ने गोली मारी है उसने उसकी मां को गाली गलौज करी थी उसी बात को लेकर इनके आपस में झगड़ा हुआ है गोली मारने वाले आरोपी का सुल्तान पिता नागु आंजना बताया जा रहा है
जिले के अंदर आखिर कहा से आ रहे है अवेध मात्रा मे हथियार इस मामले की गम्भीरता से जाँच होना चाहिए आला अधिकारियों के द्वारा, जिले की जनता की मांग है,
Bharat24x7News Online: Latest News