सक्ती (छ.ग.)
22/Dec/2022
रवि कुमार खटर्जी जिला रिपोर्टर,
सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री व शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रावास में बालिकाओं के रहने की व्यवस्था, मैनू चार्ट के मुताबिक भोजन की व्यवस्था, भवन व रजिस्टर फाइलों का रख रखाव आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी के साथ ही कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने छात्राओं से बातचीत भी की उन्होंने पूछा कि सुबह में क्या खाने को मिला, अच्छा खाना मिल रहा है या नहीं। क्लास सही से चल रही है या नहीं। यहां रहने में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। इस दौरान वहां पर साफ सफाई को लेकर कलेक्टर ने नाराज़गी ज़ाहिर की। सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा की वे फिर से नगरदा निरीक्षण के लिए आवेंगी और अगली बार उन्हें साफ सफाई बेहतर दिखनी चाइए। कलेक्टर ने कुछ बच्चों से बात की और उन्होंने बच्चों से कुछ सवाल भी किए, जिसका जवाब सुनकर वे खुश हो गई, उन्होंने बच्चों से पूछा की मुझे जानते हो मैं कौन हूँ, तब बच्चों ने बड़ी मासूमियत के साथ जवाब देते हुए कहा की आप सक्ती की कलेक्टर है फिर जब उन्होंने अपना नाम पूछा तो उन्हें कलेक्टर का नाम नहीं पता था।फिर उन्होंने अपना नाम बताकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की,
Bharat24x7News Online: Latest News