निमच,
28/Nov/2022,
अजीमुल्ला खान ब्यूरो रिपोर्ट,
मनासा । रामपुरा रोड कुकडेश्वर के घोटा पिपलिया के बिच में दर्दनाक हादसा ,बाइक सवार कि मौके पर मौत देर शाम 6:30 बजे पाटन से नीमच जाने वाली जय श्री गणेश बस क्र. MP 44 पी. 1888 व एक टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक क्र. MP 44 MP 1101 के बाइक और बस में जोरदार भिड़ंत कुकड़ेश्वर पुलिस ने जय श्री बस को किया जब जांच जारी खेत में काम करने वाले लोगों ने बताया कि आवाज इतनी भयंकर थी बस और बाइक की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई कुकड़ेश्वर पुलिस द्वारा जयश्री बस को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है । परिजन शासकीय अस्पताल में पीएम के लिए शॉप रखा है । शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आंगे का कार्यवाही जारी है,