Breaking News

जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर ग्राम बडछापरा में जननायक बिरसा मुंडा प्रतिमा का अनावरण किया गया,

रतलाम,

15 नवंबर 2022,

जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को रतलाम जिले में हर्षोल्लास के साथ जननायक बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई, जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बडछापरा में किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मथुरालाल डामर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईडा, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, एसडीएम कृतिका भीमावद आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी देखा व सुना गया। सांसद श्री डामोर ने अपने संबोधन में कहा अमर शहीद जननायक बिरसा मुंडा द्वारा अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी की लड़ाई के लिए इतिहास रचा गया है। उनका व्यक्तित्व अत्यंत प्रभावी था, उनके एक आह्वान पर अपार जनसमुदाय अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता की लड़ाई में एकत्रित हो जाता था। श्री डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाने लगा है। अब इसे प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना है। केंद्र राज्य शासन जनजाति समाज के  नायकों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को जनसमुदाय के सामने ला रहे हैं। जनजाति समुदाय के लिए संचालित योजनाओं का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि सरकार मजदूर को मालिक बनाने का कार्य कर रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने जनजातीय समुदाय के लिए पक्के मकान उपलब्ध करवा दिए हैं। उज्जवला योजना में नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिल रहे हैं। जल जीवन मिशन से हर घर में नल से जल मिल रहा है। आयुष्मान कार्ड बीमारी में नि:शुल्क उपचार का सहारा बन गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। विधायक दिलीप मकवाना ने कहा कि आजादी की लड़ाई में जनजाति समुदाय के अनेक क्रांतिवीरों ने उल्लेखनीय योगदान दिया है। जनजाति समुदाय के वीर योद्धाओं का इतिहास उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व अब शासन जनसमुदाय के सामने ला रहा है। कार्यक्रम को जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांत संयोजक कैलाश निनामा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सांसद डामोर द्वारा उपस्थितजनों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। सांसद डामोर, विधायक मकवाना ने नशे के विरुद्ध जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे।

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …